बिजनेस : यामाहा कम्पनी की अलग और आकर्षक स्कूटी जल्द ही बाज़ार की रौनक बनेगी.
इस स्कूटी की खाशीयत ही इसमे लगे तीन पहिये है.
जो अबतक टू व्हिलर वाहनो में कई लोग इस्तेमाल में तो लाते थे,
जिसमे तिसरा पहिया पिछे लगा होता था जो अब आकर्षक रुप में पिछे की जगह आगे दो चक्को के साथ उतारा गया है.
इस स्कूटी केे फ्रन्ट में लगे दो पहिये भीड में इसकी अलग पहचान बनाता है.
कंपनी ने अर्बन मोबिलिटी को ध्यान में रखते हुए इसे खासतौर पर डिजाइन किया गया है.
कंपनी ने टोक्यो मोटर शो 2019 में इस स्कूटर को शोकेस किया.
इस अनोखी सी दिखने वाली तीन पहियों वाला स्कूटर को Tricity 300 नाम दिया गया है.

स्कूटी की फीचर
इस स्कूटी में 292 सीसी का इंजन लगा है, जो लिक्विड कूल्ड, 4-स्ट्रोक, 4-वॉल्व, सिंगल सिलिंडर, एसओएचसी टाइप इंजन है.
साथ ही स्कूटर के फ्यूल टैंक की क्षमता 13 लीटर है.
इस स्कूटर का वजन 239 किलोग्राम है.
हालांकि यामाहा की तरफ से इस स्कूटर के स्पेसिफिकेशंस या कीमत के बारे में अभी ऑफिशियली कोई जानकारी नहीं दी है.
उम्मीद है कि अगले महीने इटली के मिलान में होने वाले EICMA मोटर शो में इसके बारे में जानकारी दी जाएगी.
कंपनी का कहना है कि यह स्कूटर ट्राइसिटी सीरीज का सबसे हल्का व्हीकल है.
यह लंबे सफर के दौरान एक अलग अहसास कराएगा.
हाल ही कंपनी ने इस स्कूटर को लेकर एक वीडियो अपनी बेबसाइट पर टीज की है.
जिसमें यह भी बताया गया है कि यह स्कूटी तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी.
Be First to Comment