-
दो लोग घायल होकर अस्पताल पहुंचे
-
तेजपुर विश्वविद्यालय के करीब की घटना है
-
पूरे इलाके में लोगों के बीच आतंक और दहशत का माहौल
-
बाघ के वापस जंगल में भेजने के लिए इलाके में धारा 144 लागू
भूपेन गोस्वामी
गुवाहाटीः जंगली बाघ की वजह से कई इलाकों मे फिलहाल दहशत का माहौल है। यह
जानवर काजीरंगा अभयारण्य से किसी तरह बाहर निकल आया है। आस पास के इलाकों
में उसे देखकर शोर मचाते लोगों पर भी वह हमलावर हुआ है।
वीडियो में देखिये कैसे हमला कर रहा है यह बाघ
यह घटना तेजपुर विश्वविद्यालय के पास की है। समझा जा रहा है कि यह जंगली बाघ
काजीरंगा के अथवा नामेरी इलाके से किसी तरह बाहर के क्षेत्र में आ गया है। इस जंगली
बाघ के हमले में अब तक दो लोग घायल हो चुके हैं। दोनों घायलों को अस्पताल में दाखिल
कराया गया है। लेकिन बाघ के अब तक पकड़ से बाहर होने की वजह से पूरे इलाके में
दहशत का माहौल है।
वन विभाग के विशेषज्ञ मानते हैं कि जंगली बाघ को देखकर शोर मचाने की वजह से भी
बाघ खुद भी उत्तेजित हो जाता है। उसे भी जंगल में रहते हुए इस किस्म के शोर की आदत
नहीं होती। इसलिए वह अपने बचाव में ही हमलावर हो जाता है। फिर भी इलाके में दो
लोगों के घायल होने की घटना के बाद इलाके के लोगों को भीड़ लगाने और शोर मचाने से
रोकने के लिए फिलहाल इलाके में तत्काल प्रभाव से धारा 144 लगाया गया है। इसकी
खास वजह से इलाके में शांति होने की स्थिति में जंगली बाघ की स्थिति का पता लगाना
है। वैसे विशेषज्ञ यह भी मान रहे हैं कि आम तौर पर बाघ अपनी आदत की वजह से
जंगलों से बाहर दिन में नहीं आता। हो सकता है कि उसे देखने के बाद उसके पास गये
लोगों के शोर और उकसाने की वजह से वह हमलावर हो गया हो।
जंगली बाघ को वापस जंगल में भेजने के लिए टीम तैनात
वन विभाग के विशेषज्ञों की एक टीम वहां पहुंच गयी है। यह टीम शांत माहौल में बाघ के
होने का पता लगा रही है। अनुमान है कि जंगली बाघ के नजर आने के बाद उसे बेहोशी का
इंजेक्शन लगाया जाएगा। उसके बेहोश हो जाने के बाद वन विभाग के लोग उसे सुरक्षित
जंगल में ले जाएंगे। लेकिन जंगल में छोड़ने के पूर्व उसकी पूरी जांच की जाएगी। ऐसे
अवसरों पर तनाव की वजह से भी बाघ की सेहत पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है।
Be First to Comment