विशाखापत्तनमः विशाखापत्तनम में आर आर वेंकटपुरम गांव स्थित एलजी पॉलिमर
रसायन संयंत्र में गुरुवार की मध्यरात्रि के बाद फिर से गैस रिसाव होने संबंधी सोशल
मीडिया पर अफवाहें फैलने के बाद इलाके के लोग घरों से बाहर निकल आए और अपने
दोपहिया-चार पहिया वाहनों के जरिए अथवा पैदल ही दूसरी जगह निकल पड़े। इससे एक
दिन पहले गुरुवार तड़के एलजी पॉलिमर रसायन संयंत्र से जहरीली गैस रिसाव की चपेट
में आकर एक बच्चे समेत कम से कम 11 लोगों की जान चली गयी और सैकड़ों की संख्या
में लोग प्रभावित हुए हैं। पीड़ितों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनमें 20
की हालत गंभीर है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कल
रात एक बजे इलाके में अफवाह फैल गयी कि संयंत्र में फिर से गैस रिसाव हुआ है। इससे
एक दिन पहले की घटना से भयाक्रांत लोग बदहवासी में घरों से बाहर आ गये और अपने
कार, दोपहिया वाहनों से मेरीपलेम, माधवधरा, गोपालपटनम, सिम्हाचलम, वेपांगटा और
पेंडुरती की ओर निकल पड़े। इस वजह से वहां दोबारा से आतंक का माहौल कायम हो गया
था। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन के लोग सतर्क हुए। लोगों को किसी
तरह भागकर अन्यत्र जाने से रोका गया।
विशाखापत्तनम में कल के रिसाव के बाद लोग आतंक में
बहुत से लोग पैदल ही भाग निकले। अदाविवरम-मुदासरलोवा मार्ग, एनटीआर प्रतिमा
और पार्क होटल जंक्शन इलाकों में ऐसे लोगों का रेला देखा गया। आधिकारिक सूत्रों के
मुताबिक संयंत्र की स्थिति सामान्य है और किसी प्रकार का डर नहीं है। इस बीच पुलिस ने
भी तड़के ढाई बजे से अपने वाहनों में घूम-घूमकर लोगों को यह जानकारी दी। पुलिस ने
स्थानीय लोगों से भयभीत न होने तथा अपने घरों में लौट जाने की सलाह दी।
[subscribe2]
Be First to Comment
You must log in to post a comment.