-
संवाददाता
हरिहरगंज : ग्रामीणों ने कुआं में गिरे एक नीलगाय की जान बचाने में सफलता पायी है।
मिली जानकारी के मुताबिक घाघरा लंगुराही गांव के नजदीक खेत में बने जर्जर कुआं में
जंगल से भटक कर एक नीलगाय गिर पड़ी थी। रविवार की सुबह कुंए में हलचल की
आवाज सुन ग्रामीण कुंआ के समीप पहुंचकर देखे तो उसमें नीलगाय दिखी। पशु की
छटपटाहट देखकर लोगों की मानवता जाग उठी और उसे निकालने की जुगाड़ में जुट गए।
देखते देखते काफी संख्या में आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए काफी प्रयास के बाद दो-
तीन बांस की सीढ़ी लगाकर ग्रामीण कुंए में घुसे और नीलगाय को रस्सी के सहारे बाहर
निकाला। बाहर निकलते ही अपने जीवन को सुरक्षित पाकर नीलगाय भाग खड़ी हुई।
ग्रामीणों ने निकाला तो छूटते ही भाग खड़ी हुई नीलगाय
वहीं सूचना के बाद पहुंचे वनरक्षी शुभम कुमार सिंह ने कहा कि नीलगाय को कुंए से
सुरक्षित निकाल और जीवन दान देकर ग्रामीणों ने मानवता की मिसाल पेश किया है।
Be First to Comment
You must log in to post a comment.