झरियाः घनुडीह परियोजना अंतर्गत कई घरों में दरार आने के बाद लोगों में हड़कंप मच
गया। सूचना मिलते ही परियोजना प्रबंधन उक्त स्थल पहुचकर लोगों से मिले और
सोमवार को घनुडीह कार्यालय में बुलाया। प्रबधंन ने प्रभावितों के साथ वार्ता करते हुए
कहा कि पूर्व में जेआरडीए द्वारा चिन्हित किये गये 12 घर का तत्काल बेलगड़िया शिफ्ट
किया जायेगा। इनमें जिनका बेलगड़िया क्वार्टर एलॉट हो चुका है उनमें अनिल
भुइयां,उर्मिला देवी, मन्टू रवानी, गंगा रावत, मंजय रविदास, सीताराम बाउरी, प्राण
बाउरी, अशवा देवी, हिरालाल निषाद, रामप्रसाद निषाद,बिजली देवी आदि लोगों को
मंगलवार को बेलगड़िया गाड़ी से भेजने की तैयारी पुरी कर ली गई है। कुल 12 लोगों को
बेलगड़िया बसाया जाना तय हो चुकी है। जिसमें ग्रामीणों ने सहमति जतायी। वार्ता में यह
चर्चा हुई कि जिन लोगों को भवन एलॉट नहीं हुआ है, उन्हे तत्काल केओसीपी बीसीसीएल
क्वार्टर में स्थनानंतरित किया जायेगा। वहीं केओसीपी प्रबंधक संदीप कश्यप ने चांद
कुइया क्षेत्रों में स्थित क्वार्टरों के मरम्मति का आश्वासन दिया।
घनुडीह परियोजना लगभग चार वर्षो से भू धसान व अग्नि प्रभावित होने के चलते प्रबंधन
ने परियोजना को बंद कर कार्यरत 300 बीसीसीएल कर्मियों को अन्य परियोजना मे
ट्रासंफर कर दिया गया। लेकिन क्षेत्र में रह रहे गैर बीसीसीएल कर्मियों को आज तक
प्रबंधन द्वारा अन्यत्र नहीं बसाया गया। जिसका खमियाजा उक्त क्षेत्र के लोगों को
भुगतना पड़ रहा है। बे-मौसम बरसात के कारण अभी दरार आने की घटना हुई है। इस
लिहाज से प्री-मॉनसुन की तैयारी प्रबधंन को करनी चाहिए। इससे प्रबंधन व प्रशासनिक
विभाग को सचेत होकर अविलंब लोगों को अन्यत्र बसाने का काम करना जरूरी है।
घनुडीह परियोजना के वरीय अधिकारी पहुंचे
घनुडीह परियोजना पीओ एके वर्मा र्प्रबंधन एके पाण्डेय, पीएम प्रतीक कुमार के आलावे
केओसीपी परियोजना प्रबधन संदीप कश्यप सोमवार को घनुडीह पीओ कार्यालय पहुचकर
उक्त लोगों की कागजात की जानकारिया प्राप्त कर सर्वे किया गया कागजात के साथ-
साथ क्षेत्र के लोगों के समस्याओं से रूबरू होकर उन्हे अविलंब अन्यत्र बसाने का अश्वासन
दिया। साथ ही जिनका क्वाटर एलाउट नही हुई है उन्हे त्तकाल चांदकुइयां मे बसाया
जायेगा। मौके पर बीसीसीएल प्रबंधन के अलावा पार्षद प्रतिनिधि रवीन्द्र प्रसाद भुइया
यूनियन प्रतिनिधि उमेश कुमार सिंह, कालीपदो रवानी, घनुडीह ओपी प्रभारी चन्द्रशेखर
सिंह के आलावे बड़ी संख्या में बस्ती के लोग उपस्थित थे।
[subscribe2]
[…] प्रारंभ करेंगे। आज की बैठक में यह सहमति बनी कि सभी सदस्य निजी राय […]