-
मुख्यालय के कर्मियों ने दिये सैकड़ों कंबल
रांचीः सीसीएल मुख्यालय, दरभंगा हाउस, रांची में जरूरतमंदों के कल्याण हेतु दो
दिवसीय (07 एवं 08 जनवरी, 2021) ‘खुशियों की झोली’ एक कलेक्शान कैम्प का
सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कैम्प में सीएमडी, सीसीएल पी.एम. प्रसाद ने स्वयं
आकर बीस कम्बल दान किये। सीसीएल कर्मियों ने दो दिवसीय कैम्प में लगभग 350
कम्बल एवं सैकड़ों गर्म कपड़े गरीबों व जरूरतमंदों के लिए स्वेच्छा से दान किये। कार्यक्रम
का आयोजन सीसीएल, एक्सआईएसएस, प्रकृति एवं मिशन ब्लू फाउंडेशन के सहयोग
से किया गया। सीएमडी पी.एम. प्रसाद ने दो दिवसीय कार्यक्रम के सफल आयोजन के
लिए पूरी टीम विशेषकर युवाओं को बधाई दी और कहा कि प्राकृतिक आपदा के समय
सभी इस प्रकार के कार्य करते हैं परंतु आम दिन में यह पहल करना निश्चय ही एक
सराहनीय कार्य है। उन्होंने आयोजकों से इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन सीसीएल के
कमांड क्षेत्रों में भी करने को कहा। अवसर विशेष पर डॉ अमर तिग्गा, प्रो.
एक्सएआईएसएस, जसबीर सिंह खुराना, वाईस प्रेसिडेंट एक्साआईएसएस एवं आलोक
गुप्ता, राष्ट्रीय सचिव एक्सआईएसएस/वरीय प्रबंधक (कार्मिक) ने सीएमडी पी.एम.
प्रसाद को स्मृति चिन्ह् भेंट किया।
सीसीएल मुख्यालय के अलावा कमांड इलाकों में आयोजनः प्रसाद
इस अवसर पर सर्वश्री/श्रीमती सृजन किशोर, के प्रवीण, हिमालय, हर्ष, श्वेाता, पूजा, पंकज
सोनी की टीम सहित सीसीएल विप्स की टीम एवं अन्य उपस्थित थे। इन वस्त्रों/कंबलों
को जरूरत के अनुसार साफ, सिलाई एवं पैकिंग करके सीसीएल परिसर के आसपास के
गांव के जरूरतमंद ग्रामीणों एवं बच्चों में वितरित किया जाएगा। खुशियों की झोली’ के
साथ-साथ पशुओं के रोड दुर्घटनों से बचाव के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए स्टॉल
‘मिशन फिड ए स्ट्रे ’ के लिए सीसीएल कर्मियों द्वारा लगभग 10 हजार रूपये का
योगदान दिया गया। आयोजकों के अनुसार इस धनराशि से 120 डॉग कॉलर एवं 35 कवर
बैलेंकेट कुत्तों के लिए खरीदा जा सकेगा। कार्यक्रम का संयोजन वरीय प्रबंधक (कार्मिक)
आलोक गुप्ता ने किया।
[…] कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी सीसीएल को पुरस्कार मिला है। केंद्रीय कोयला […]