-
मछली के ट्रक मालिक सह चालक से लूटी थी रकम
-
कार और मोटरसाइकिल पर सवार थे सारे अपराधी
-
अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी
रांचीः आंध्र प्रदेश के एक ट्रक मालिक सह चालक से बीस लाख रुपये की लूट का मामला
दुमका पुलिस ने सुलझा लिया है। पश्चिम बंगाल के पालगंज से मछली बिक्री का पैसा
लेकर जा रहे ट्रक मालिक सह चालक से बीते दिनों बीस लाख रुपये की लूट के मामले का
खुलासा करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लूट की राशि में से 10.48 लाख रुपये
बरामद कर लिए हैं। पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने सोमवार को यहां संवाददाता
सम्मेलन में बताया कि 27 जून की सुबह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साहेबगंज-दुमका-
गोविन्दपुर मुख्य पथ पर नेतुरपहाड़ी रेलवे पुल के निकट आंध्र प्रदेश निवासी मछली ट्रक
मालिक सह चालक हमद शरीफ से मारपीट कर कार एवं मोटरसाइकिल पर सवार चार
अज्ञात अपराधियों ने बीस लाख रुपये लूट लिये थे। हमद शरीफ पश्चिम बंगाल के
पालगंज में मछली उतार कर व्यवसायी से बीस लाख रुपये नकद लेकर आंध्र प्रदेश लौट
रहा था। इस सिलसिले में हमद की लिखित शिकायत पर मुफस्सिल थाने में भारतीय दंड
विधान की धारा 394 के तहत अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध कांड संख्या 90/2020 दर्ज
किया गया था। श्री लकड़ा ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने इस कांड पर त्वरित कार्रवाई
करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारियों के
नेतृत्व में तीन टीम का गठन कर अनुसंधान शुरू करने के साथ ही पश्चिम बंगाल, बिहार
एवं झारखंड के कई जिले में सघन छापामारी शुरू की गयी। पुलिस टीम ने झारखंड,
बिहार, पश्चिम बंगाल की पुलिस के बीच समन्वय बनाकर तकनीकी सहयोग और गहन
अनुसंधान के क्रम में मामले के बारे में सटीक जानकारी मिली।
आंध्र प्रदेश के ट्रक मालिक की लूट पर पुलिस को सटीक जानकारी मिली
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस टीम ने प्राप्त जानकारी के आधार पर झारखंड के
गिरिडीह जिले के अहिल्यापुर थाना के पंडरिया गांव निवासी इमामुद्दीन अंसारी, गांडेय
थाना क्षेत्र के खोरिमहुवा गांव निवासी अब्दुल मजीद अंसारी, देवघर जिले के मारगोमुंडा
थाना क्षेत्र के बनसिमी गांव निवासी ताजुद्दीन खान उर्फ बाबू खान एवं जामताड़ा जिले के
नारायणपुर थाना क्षेत्र के शहरपुर गांव निवासी अब्दुल रउफ को अलग अलग स्थानों पर
छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। श्री लकड़ा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में
अब्दुर रउफ का अपराधिक इतिहास रहा है। वह देवघर के मधुपुर पेट्रोल पंप लूट कांड
सहित कई अपराधिक मामलों में पूर्व में जेल जा चुका है। इसके साथ ही इस लूट कांड में
गिरफ्तार अन्य अपराधियों के अपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है। जांच के क्रम
में गिरफ्तार अपराधियों का साइबर अपराधियों के साथ लूटपाट एवं डकैती करने वाले
अन्य गिरोहों से भी नजदीकी संबंध होने की बात भी प्रकाश में आयी है। पुलिस अधीक्षक
ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के स्वीकारोक्ति बयान और निशानदेही पर पुलिस
टीम ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर लूट की राशि में से 10.48 लाख रुपए नकद
के साथ घटना में इस्तेमाल की गई एक कार, एक मोटरसाइकिल एवं दो मोबाइल फोन
बरामद किए हैं। लूट में इस्तेमाल की गई कार गिरफ्तार ताजुद्दीन खान की बहन के नाम
से निबंधित है। उन्होंने बताया कि जांच के क्रम में इस लूटकांड में झारखंड सहित अन्य
राज्यों के अपराधियों की संलिप्तता सामने आयी है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
की जारी है।
[subscribe2]
[…] जा सकता जबकि लॉक डाउन की अवधि में वाहन चालक अपने अपने […]
[…] न्यू मधुकम इलाके में लूटपाट के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी। […]