-
उसी गांव की युवती ने की थी शिकायत
-
पुलिस कर रही चौथे युवक की तलाश
-
दबंग किस्म का युवक है अंकित सिंह
संवाददाता
लापुंग : दोलैचा गांव में एक युवती के साथ मारपीट और छेड़खानी करने तथा जान से
मारने की धमकी देने के आरोप में दोलैचा गांव निवासी दबंग अंकित सिंह समेत तीन
युवकों को गिरफ्तार कर लापुंग पुलिस ने जेल भेज दिया। गिरफ्तार युवकों में ओंकार
साहू, और छोटू सिंह भी शामिल है। जबकि नमन साहू फरार बताया जा रहा है। दोलैचा
गांव की एक युवती ने लापुंग थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया
कि पिछले 18 जून को शौच क्रिया के लिए बाहर जाने के समय उसी के गांव के अंकित
सिंह , ओमकार साहू, नमन साहु तथा छोटू सिंह नामक युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़
किया और गला दबाकर मारने का प्रयास किया। युवकों ने उसके साथ अश्लील हरकत
की। यही नहीं उसे दौड़ाकर उसके घर में प्रवेश कर उसे और उसके पूरे परिवार को जान से
मारने की धमकी भी दी।
दोलैचा गांव जाने पर पुलिस को और भी जानकारी मिली
पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस को पता चला कि है कि अंकित सिंह गांव में हमेशा लोगों को
धमकी देते रहता है। लेकिन उसके खिलाफ लापुंग थाना में कोई मामला दर्ज नहीं है।
छेड़छाड़ और मारपीट के आरोप में कांड संख्या 18/2020 भादवि की धारा 323, 341,354,
354 ए , 504, 506 के तहत मामला दर्ज कर तीनों युवकों को जेल भेज दिया गया। पुलिस
सरगर्मी से नमन साहू की तलाश कर रही है। युवकों की गिरफ्तारी ने थाना प्रभारी
जगलाल मुंडा, दोलैचा के पैकेट प्रभारी संजय सिंह समेत अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका
निभाई। ग्रामीण सूत्रों के अनुसार पूरे दोलैचा गांव में अंकित सिंह का दबदबा चलता है।
उसकी दबंगई से पूरे गांव वासी भारी परेशान थे। लेकिन डर से किसी ने कोई शिकायत
थाने में दर्ज नहीं कराई।
[subscribe2]
Be First to Comment