-
फुटपाथ पर सो रहे लोगों के बीच किया कंबल वितरण
-
मध्य रात्रि के बाद हुआ राहत वितरण का कार्यक्रम
-
सरकार नहीं काम नहीं किया तो मैदान में आये
दीपक नौरंगी
भागलपुरः गरीबों के दुख में सहभागी बनते हुए अजीत शर्मा फिर से नजर आये। भागलपुर
से तीसरी बार विधानसभा का चुनाव जीतने के बाद वह अब कांग्रेस विधायक दल के नेता
भी है। उन्होंने अपनी तरफ से भागलपुर स्टेशन और अन्य इलाकों में फुटपाथ पर सोने
वाले लोगों के कष्ट को समझते हुए कल बीती रात खुद चलकर कंबल का वितरण किया।
वीडियो में देखिये श्री शर्मा की राहत की पहल
मध्य रात्रि के बाद प्रारंभ हुआ यह कंबल वितरण कार्यक्रम फुटपाथ पर चलता रहा। किसी
तरह ठंड झेलते हुए खुले आसमान के नीचे सोने वालों के लिए यह बहुत बड़ी राहत की बात
थी। इस बीच कड़ाके की ठंड से बचने के लिए किसी तरह रास्ते के एक किनारे आग
लगाकर तापते लोगों को भी श्री शर्मा की इस पहल का लाभ उठाया।
वैसे इन गरीबों के दुख में कंबल का मिलना एक बहुत बड़ा संबल रहा। वहां मौजूद लोगों के
लिए यह रात काफी राहत की स्थिति थी। उल्लेखनीय है कि कल ही राष्ट्रीय खबर ने
कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे सोने वाले असहाय लोगों की व्यथा पर एक रिपोर्ट
बनायी थी। उसके बाद आज भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए
गरीबों को कंबल बांटने का राहत कार्य प्रारंभ कर दिया। इस राहत वितरण कार्यक्रम के
दौरान श्री शर्मा से चंद मुद्दों पर बात चीत भी हुई। उन्होंने कहा कि यह प्रशासन और
सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वे अपनी तरफ से गरीबों को इस कष्ट की घड़ी में
राहत पहुंचाने का काम करते। जिला प्रशासन और सरकार के अलावा नगर निगम की
तरफ से यह काम नहीं प्रारंभ हो पाया है। इसलिए लोगों के कष्ट को समझते हुए वह खुद
इस दिशा में पहल करने पर बाध्य हुए हैं।
गरीबों के दुख में सरकार को त्वरित पहल करनी चाहिए
उन्होंने साफ कर दिया कि सरकारी स्तर पर गरीबों को इस किस्म की राहत मिलने की
प्रक्रिया प्रारंभ होने तक वह अपनी तरफ से कंबल बांटने का काम जारी रखेंगे। इसी दौरान
उनसे भागलपुर की लंबित मांगों में से भोलानाथ पुल के बारे में भी पूछा गया था। उन्होंने
कहा कि विपक्ष में होने के बाद भी वह इस बार भी इस पुल के लिए लगातार प्रयास कर रहे
हैं। उन्होंने कहा कि भागलपुर में व्यापारिक गतिविधियों को तेज करने तथा सिल्क
आधारित कारोबार को और बढ़ावा देना भी उनकी प्राथमिकता में शामिल हैं। गरीबों के
दुख में सहभागी बनने और उन्हें संकट की घड़ी में राहत पहुंचाने के मामले में श्री शर्मा
कोरोना संकट काल के दौरान भी सक्रिय रहे थे। उस दौरान भी उन्होंने अनेक भूखे लोगों
को लगातार भोजन उपलब्ध कराया था।
[…] बीस कम्बल दान किये। सीसीएल कर्मियों ने दो […]
[…] सैंडिस कंपाउंड भागलपुर में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों […]