-
लापुंग में कैसे होगी ऑनलाइन पढ़ाई ?
-
लापुंग के ग्रामीण इलाकों में परेशानी
-
घरों के अंदर नहीं मिलता इंटरनेट कनेक्शन
-
बाहर निकलकर तलाशा जाता नेटवर्क
संवाददाता
लापुंग : लापुंग प्रखंड के ककरिया गुदगुद, लेटे, कोयनारा,बड़काकुरा,पबीरा, बरईडीह समेत
दर्जनों गांवों में मोबाइल नेटवर्क नहीं रहने के कारण हजारों उपभोक्ताओं के समक्ष भारी
परेशानी खड़ी हो गई है। ककरिया और उसके आसपास आसपास के दर्जनों गांवों के लोगों
के घरों में नेटवर्क नहीं रहता। किसी से बात करनी हो तो एक डेढ़ किलोमीटर दूर जाकर
बात करना पड़ता है। पहले अच्छी सर्विस देने वाली जिओ और एयरटेल कंपनी का
मोबाइल नेटवर्क इतनी खराब हो गई है कि खराब कनेक्टिविटी के कारण लोगों को भारी
परेशानी झेलनी पड़ रही हैं। स्कूल और कॉलेज के बंद रहने के कारण आॅनलाइन पढ़ाई
करने वाले छात्र छात्राओं की पढ़ाई मोबाइल नेटवर्क नहीं रहने के कारण बाधित हो ही रही
हैं। लोगों को बात करने के लिए घर से बाहर कहीं ऊंचे स्थान पर या बाहर मोबाइल लेकर
नेटवर्क ढूँढना पड़ रहा है। कनेक्टिविटी का आलम यह है कि कुछ जगहों पर घर के अंदर
जिओ का एक भी टावर नहीं दिखा रहा है जिससे ग्रामीणों को काफी समस्या का दंश
झेलना पड़ रहा है और मोबाइल खिलौना का समान साबित हो रहा है। जियो और एयरटेल
कम्पनी के प्रति लोगों में भारी नाराजगी भी उभर रहीं हैं। वहीं ग्रामीणो ने कहा है कि जल्द
से जल्द यहां की मोबाइल नेटवर्क और कनेक्टिविटी को ठीक किया जाए। मालुम हो कि
जियो सिम का आज के समय में प्रत्येक घरों में दो से तीन या उससे अधिक कंज्यूमर
मिलते हैं। फिर भी कम्पनी की लापरवाही का दंश लोगों को झेलना पड़ रहा है। सभी
पंचायतों को उच्च गुणवत्ता वाले बीएसएनएल की 4 जी सेवा से जोड़ने का योजना भी
आधी अधूरी पड़ी हुई है। लोगों में इसे लेकर भारी नाराजगी देखी जा रही है।
[subscribe2]
[…] सावधानी बरती जाती है। मोबाइल लेकर बैठे युवक गश्ती दल के होने […]