पटना : मंत्रियों को तेजस्वी ने चेताया विधानसभा में आज भाजपा कोटे के मंत्रियों के
विभागों पर कई सवाल उठे। यह सवाल खुद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उठाया ।
उन्होंने कहा कि भाजपा कोटे के मंत्रियों को कम महत्व वाले विभाग दिए गए हैं। इन
मंत्रियों को काफी सावधानी से अपना काम करना चाहिए ,अन्यथा भविष्य में सरकार को
उनके कामकाज की जांच करा कर उनको फंसा भी सकती है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव
बजट पर वाद-विवाद में राजद का पक्ष रख रहे हैं। तेजस्वी ने अपने अभिभाषण में नीतीश
सरकार को कटघरे में खड़ा किया। वीईपी चीफ और नीतीश कैबिनेट में मंत्री मुकेश सहनी
पर तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा कि आप रिचार्ज कूपन हैं,अगली बार रिचार्ज होइएगा
कि नहीं पता है ? तेजस्वी यादव ने बीजेपी के मंत्रियों पर तंज कसते हुए कहा कि भले ही
भाजपा कोटे से मंत्री अधिक हैं लेकिन बजट का आकार जेडीयू कोटे में अधिक है। उन्होंने
कहा कि बीजेपी के मंत्रियों को वैल्यू नहीं है। वहीं पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन पर तंज
कसा । तेजस्वी ने कहा कि फाइल समझ बूझकर साइन कीजिएगा,पद से हटने पर पता
नहीं कब कौन एजेंसी आपके पीछे लग जाये। तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला
बोला और कहा कि अब तक कहते रहे कि वे ट्रिपल थ्री से समझौता नहीं करेंगे। यह कहते-
कहते सीएम नीतीश की पार्टी सी ग्रेड की पार्टी बन गई। इस रा ज में सिर्फ घोटाले हो रहे
हैं। कहां की मुख्यमंत्री का इकबाल खत्म हो गया है और वह भाजपा के पिछलग्घु बन गए
हैं।
Be First to Comment
You must log in to post a comment.