बोकारो/कसमार: स्वीटी नामक नवविवाहिता की मौत का रहस्य सुलझ गया है। बीते तीन
अक्टूबर को कसमार थाना अतंर्गत गर्री में एक नवविवाहिता महिला का शव पंखे से
झुलता हुए संदेहास्पद अवस्था में पाया गया था। जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी
मौत के कारणों की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मृतका स्वीटी कुमारी की मौत
गला दबाने एवं दम घुटने से हुई है। ज्ञात हो कि गर्री निवासी बालकृष्ण चौबे के पुत्र विवेक
चौबे की पत्नी स्वीटी कुमारी का शव तीन अक्टूबर को घर के कमरे में पंखे से झुलता
बरामद हुआ था। इस संबध में मृतका के पिता शशिभूषण चौबे ने कसमार थाने में
प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
स्वीटी के पति पर लगाया था प्रताड़ित करने का आरोप
स्वीटी कुमारी की शादी बीते 28 जून 2020 को गर्री निवासी बालकृष्ण चौबे के पुत्र विवेक
चौबे से हुई थी। मृतका के पिता द्वारा दर्ज प्राथमिकी में दामाद पर आरोप लगाया था कि
शादी के बाद उसे बार-बार प्रताड़ित किया जा रहा था। सितंबर में इनवर्टर और दो लाख
रूपए नगद मांगा गया था। जिसके बाद दहेज की मांग पूरी करने के लिए 22 सितंबर को
अपने पैतृक निवास की जमीन बेचने के उद्देश्य गए थे और स्वीटी के पति से उसके साथ
मारपीट नहीं करने का आग्रह किया था। इसी बीच शनिवार को उन्हें स्वीटी के फांसी लगा
लेने की जानकारी मिली थी। शशिभूषण चौबे ने दर्ज प्राथमिकी बताया था कि उनके
दामाद ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसकी पुत्री की हत्या कर दी। वहीं बताया गया
था कि उसका शव पंखा में लटक रहा था और दोनों पैर घुटने के बल पलंग पर थे।
[subscribe2]
[…] ने घटनास्थल से मृतक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के […]
[…] नृशंसता का परिचय दिया है, जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चल चुका है। पुलिस […]
[…] काफी हंगामा भी हुआ। लेकिन अब किसान की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के […]