गोमियाः स्वांग पुराना माइंस इलाका भी अब अपराधियों की चपेट में आता नजर आ रहा
है। उत्तरी पंचायत निवासी वीरेंद्र सिन्हा के घर में कल रात गृह भेदन के दौरान वहां आये
अपराधियों ने घर की स्वामिनी के जाग जाने और शोर मचाने पर हमला कर दिया। इस
हमले से महिला के सर पर चोट लगी है।
वीडियो में जान लीजिए पूरा मामला
इस संबंध में पीड़ित वीरेंद्र सिन्हा ने बताया कि उनके घर बीती रात्रि करीब 5 की संख्या में
अपराधी आये थे। सिन्हा के अनुसार अपराधी घर की चारदीवारी को फांद कर आंगन में
प्रवेश किए और दीवार में सेंधमारी कर घर के दरवाजे को तोड़कर अंदर प्रवेश कर गए, घर
में सो रही वृद्ध मां पर अपराध कर्मियों ने ठोस चीज से हमला किया, में जिससे वह घायल
हो गई, चिल्लाकर अपराध कर्मियों का विरोध करने लगी, आवाज सुनकर बेटा वीरेंद्र
सिन्हा आया तो बंधक बना कर हथियार के बल पर जान से मारने की धमकी दी। इस
दौरान अपराधियों ने अलमारी खोलकर पांच हजार रुपए निकाल लिए तथा बाहर से
पुलिस पेट्रोलिंग आने की शोर सुनकर भाग खड़े हुए।
स्वांग पुराना माइंस की घटना जांचने पहुंचे गोमिया थाना प्रभारी
गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा के अनुसार अज्ञात लोगों द्वारा गृह भेदन का कार्य
किया गया, सही बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है। पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि
दरअसल दीवार तोड़कर अंदर आये अपराधियों की आहट से उनकी मां जाग गयी थी।
उन्होंने घर के अंदर एक व्यक्ति को देखकर जब शोर मचाया तो यह पता चला कि वह
अकेला नहीं था। उसके साथ चार अन्य अपराधी भी थे। महिला द्वारा लगातार उनसे
सवाल जबाव करने और शोर मचाने के दौरान ही उनके ऊपर ऐसा हमला किया गया।
लेकिन इस शोर से जब घर के अन्य सदस्य जाग गये तो अपराधियों ने सभी को बंधक
बना लिया। अपराधी लगातार जान मारने और सारा नकदी और जेवर देने के लिए धमका
रहे थे। श्री सिन्हा ने कहा कि इस इलाके में भी ऐसा हो सकता है, ऐसा उन्होंने कभी सपने
में भी नहीं सोचा था। इसलिए अचानक से रात में अपराधियों के घर के अंदर घुस आने से
उनका दिमाग भी सही तरीके से काम नहीं कर रहा था।
Be First to Comment
You must log in to post a comment.