- बरसात से पूर्व आवास निर्माण कार्य पूर्ण कराने का दिया निर्देश
संवाददाता
श्री बंशीधर नगर : श्री बंशीधर नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में मंगलवार को नगर
पंचायत की विशेष बैठक हुई। बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष विजयालक्ष्मी देवी ने क्षेत्र में
चल रहे पीएम आवास समेत विभिन्न योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के
दौरान उन्होंने अधूरे पड़े आवास को बरसात से पहले पूर्ण कराने का निर्देश नगर प्रबंधक
को दिया। बैठक में नपं अध्यक्ष ने नगर पंचायत क्षेत्र में बिना लाइसेंस के मांस मछली के
दुकानों के संचालित होने पर नाराजगी प्रकट करते हुये नगर प्रबंधक को तत्काल बंद
कराने एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र से प्रचार कराकर दुकान के लिये लाईसेंस लेने के लिये
आवेदन नगर पंचायत कार्यालय में जमा कराने का निर्देश दिया। बैठक में वार्ड पार्षदों ने
संबंधित वार्ड में टूटे नाली को दुरुस्त कराने व सफाई कराने की मांग की। जिसपर अध्यक्ष
ने तत्काल जर्जर नाली को दुरुस्त कराने व सफाई कराने का निर्देश कार्यपालक
पदाधिकारी को दिया। बैठक में शहरी क्षेत्र में सड़क पर लोगों द्वारा कचरा फेंके जाने के
मामले पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने ध्वनि विस्तारक यंत्र से प्रचार कराकर लोगों के बीच
जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की उसके बाद भी लोग कचरा
सड़क पर फेंकते हैं तो उनके खिलाफ नोटिस जारी कर नगर पंचायत नियमावली के तहत
कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बैठक में वार्ड पार्षदों ने संबंधित वार्डों में खराब चापानल
की मरम्मती कराने की मांग की। वार्ड पार्षदों को जानकारी देते हुये कार्यपालक
पदाधिकारी अमित कुमार ने कहा कि दैनिक मजदूरी पर चापानल बनाने के लिये मिस्त्री
रखा जा रहा है तथा चापानल में लगने वाले सामग्री की क्रय की जा रही है। जल्द ही खराब
पड़े चापानल को दुरुस्त किया जायेगा।
श्री बंशीधर नगर के पार्षदों ने मानदेय की मांग की
बैठक में वार्ड पार्षदों ने मानदेय भुगतान की मांग की। जिसपर अध्यक्ष ने कार्यपालक
पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बैठक में नगर पंचायत
उपाध्यक्ष लता देवी, सिटी मैनेजर रवि कुमार, निखिल किरण, विधायक प्रतिनिधि अशोक
सेठ, जेई उदय शंकर, कौशल कुमार समेत सभी वार्ड के वार्ड पार्षद उपस्थित थे।
[subscribe2]
[…] निर्माणाधीन सामुदायिक सभागार की जमीन ढलाई हो रही थी। तभी अचानक […]