बोकारो: हरला थाना इलाके के सेक्टर 9 ए रोड आवास संख्या-501 में रहने वाले 72 वर्षीय
सेवानिवृत बीएसएल कर्मी मुमताज अहमद की हत्या उसके एकलौते बेटे इम्तियाज
अहमद ने मशाला कूटने वाले मूसल से सिर पर मार दी। जिससे मौके पर ही बुजुर्ग की
मौत हो गई। वहीं उसकी मां के सिर पर वारकर जख्मी कर दिया और घर से भाग निकला।
हरला पुलिस के प्रक्षिशु दारोगा की टीम की नजर सेक्टर-9 बसंती मोड़ पर रात की करीब
3ः30 बजे इम्तियाज पर पड़ी। उसके शर्ट पर खून का निशान के बाद पुलिस उसके घर पर
पहंुची। उसके बाद हत्याकांड का खुलासा हो सका। घटना सोमवार की देर रात की है।
बताया जाता है कि आरोपी इम्तियाज अहमद अक्सर पैसे को लेकर पिता से झगड़ा किया
करता था। इम्तियाज अहमद ने तीन शादियां की है पर उसके व्यवहार से तंग होकर तीनों
पत्नी उसके साथ नहीं रहती है। आरोपी की जख्मी मां ने बताया कि सोमवार की देर रात
पति और बेटे में विवाद हुआ। इसपर बेटे ने घर में रखे मसाला कूटने वाले मूसल से पिता
के सिर पर वार कर दिया। सिर फट गया और पिता की वहीं मौत हो गई। जब मां ने बीच-
बचाव करना चाहा तो उसके सिर पर भी वार कर इम्तियाज घर से भाग निकला।
हरला थाना की पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ने शक के आधार पर पकड़ा
सेक्टर-9 बसंती मोड़ पर पेट्रोलिंग कर रही पुलिस की नजर इम्तियाज पर पड़ी तो उसे
रोका और उसके शर्ट पर खून के निशान लगने का कारण पूछा। इम्तियाज ने बताया कि
घर पर मारपीट हो गई तो वो वहां से भाग निकला। पुलिस इम्तियाज को लेकर वापस
उसके घर पहुंची और मामले की जानकारी ली। तो पता चला कि इम्तियाज पिता की हत्या
कर भाग रहा था। पुलिस ने जख्मी महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है।
[subscribe2]
Be First to Comment
You must log in to post a comment.