सिल्लीः सिल्ली और आस पास में गुरुवार व शुक्रवार को दिनभर लगातार मूसलाधार
बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। सिल्ली बाजार में सड़क किनारे बने नालों को
लोगों द्वारा कई जगह बंद कर दिए जाने तथा जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने
से बाजार और सड़क पानी से भर गया और कई दुकानों तथा घरों में पानी घुस गया।
सिल्ली बाजार स्थित पवन वस्त्रालय में सड़क का पानी घुसने से घुटनों तक दुकान पानी
में डूब गया जिसे काफी मशक्कत के बाद पंप लगाकर पानी को निकाला गया। वहीं
लगातार बारिश के कारण सिल्ली हाटबगान सब्जी बाजार तालाब में तब्दील हो गया।
इससे लोगों को दुकान लगाने व खरीदारी करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
सिल्ली की बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने का कार्य प्रारंभ
विधायक सुदेश कुमार महतो के पहल पर सिल्ली की बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने का
कार्य विभाग के संवेदक द्वारा शुक्रवार से शुरू कर दिया गया है। विधायक कार्यालय से
जयपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सिल्ली मुरी आसपास के 40 किलोमीटर के
अंदर जितने बिजली तार पुराना और जर्जर हो गए हैं उसे बदला जायेगा तथा कई जगहों
पर केबल भी लगाया जाएगा। वहीं अतिरिक्त पोल भी लगाए जा रहे हैं। अभी सिल्ली से
काम शुरू कर दिया गया है। सब स्टेशन से सिल्ली अलग फिडर का निर्माण, जरूरत के
अनुसार ट्रांसफार्मर लगाना, तथा गांव में मिटर लगाया जाएगा ताकि जनता को मीटर की
समस्या का शिकायत ना रहे और सही मीटर रीडिंग हो पाए। इन सभी कार्यों को विभाग के
संवेदक अशोका बिल्डकॉन लिमिटेड रांची व विजय इलेक्ट्रॉनिक रांची के द्वारा किया जा
रहा है।
सिल्ली और आस पास में बारिश से घर धंसा
गुरुवार की रात हुई लगातार मूसलाधार बारिश से सिल्ली में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए।
सिल्ली नीचे टोला में संजय सोनार का मिट्टी के घर की दीवार गिर गई पर इसमें रहने वाले
सभी लोग बाल बाल बच गये। गनीमत रही कि यह दीवार अंदर की ओर नहीं गिरी वरना
घर के सारे लोग दब सकते थे। इस घर के एक कमरे में ही संजय सोनार की पत्नी व तीन
बच्चे समेत सोए हुए थे। लगातार बारिश के कारण मिट्टी का दीवार गिर गया। संजय
सोनार ने इस संबंध में अंचलाधिकारी को एक पत्र लिखकर घर बनवाने में मदद करने की
गुहार लगाई है। इसके अलावा भी सुरेंद्र गोराई नामक व्यक्ति का भी घर क्षतिग्रस्त हो
गया सिल्ली के ही कई अन्य घरों में भी भारी बारिश के कारण नुकसान पहुंचा है।
रहने को जगह नहीं बचा- संजय सोनार के घर के गिरने के बाद अब उसकी पत्नी व तीन
बच्चों को रहने की जगह तक नहीं बची। पड़ोस के लोगों ने कहा कि अगर यह परिवार इस
घर में रहेगा तो कभी भी जान जा सकती है। महिला ने कहा कि अब उसे कहीं किराए में
अन्यत्र रहना होगा।
[subscribe2]
[…] 3 बजे जोरदार बारिश हुई । मूसलाधार बारिश की तेज धार पानी से बहकर […]
[…] को भी परखना था कि अति सुक्ष्म जीवन एक ग्रह […]
[…] 19 के प्रभाव से देश का आम जनजीवन और हमारी अर्थव्यवस्था बुरी […]