-
राष्ट्रीय खबर
नईदिल्लीः दूसरे दौर के टीकाकरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्यों के मुख्यमंत्रियों
को भी कोरोना वैक्सिन लगाया जाएगा। इस दूसरे दौर के टीकाकरण में उनलोगों को
वैक्सिन देना है, जिनकी आयु पचास साल से अधिक की है। सरकारी सूत्रों ने यह स्पष्ट
कर दिया कि टीकाकरण का कार्यक्रम प्रारंभ होने के पहले ही प्रधानमंत्री मोदी ने सभी
राज्यों के मुख्यमंत्रियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए यह साफ कर दिया था कि
टीकाकरण प्रारंभ होते ही नेता इसकी कतार में सबसे आगे नहीं लगे। स्वास्थ्य कर्मियों
और कोरोना योद्धाओं की पहली कतार में खड़े लोगों को ही कोरोना का टीका सबसे पहले
लगाया जाएगा। उनके मुताबिक दूसरे दौर के टीकाकरण में जब अधिक उम्र के लोगों को
वैक्सिन लगना प्रारंभ होगा तभी नेताओं का नंबर आयेगा। यह पहले से निर्धारित
कार्ययोजना है। जिसे अमल में लाया जा रहा है। दरअसल सरकार की तरफ से यह सफाई
तब आयी है जबकि कई स्तरों पर मंत्रियों को टीका नहीं लगने पर कई तरह के सवाल खड़े
किये जा रहे हैं। गत 16 जनवरी से प्रारंभ हुए इस टीकाकरण अभियान में अब तक सात
लाख 86 हजार लोगों को वैक्सिन की पहली डोज दी जा चुकी है। वैसे यह पूर्व निर्धारित
अनुमान से आधी है क्योंकि अनेक लोग कई किस्म की शंकाओं की वजह से टीका लगाने
से पीछे हट गये हैं। कई अवसरों पर अन्य तकनीकी गड़बड़ियों की वजह से भी टीकाकरण
अभियान की गति धीमी हुई है।
दूसरे दौर में कौन सा टीका लेंगे मोदी, यह स्पष्ट नहीं
वैसे अब तक सरकार की तरफ से यह नहीं बताया गया है कि दूसरे दौर के टीकाकरण के
दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ऑक्सफोर्ड का टीका कोविशील्ड लगाया जाएगा अथवा
स्वदेशी तकनीक पर विकसित कोवैक्सिन का। इस बारे में सरकारी सूत्रों के पास अभी कोई
पक्की जानकारी नहीं है। इस बीच सरकार की तरफ से अपने पड़ोसी देशों को भेजी गयी
वैक्सिन की पहली खेप के बाद वहां की सरकारों से लगातार संपर्क बनाया जा रहा है ताकि
वहां कोरोना वैक्सिन की दूसरी खेप भेजने का कार्यक्रम निर्धारित किया जा सके।
0
Be First to Comment
You must log in to post a comment.