रांचीः आरएसएस यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का राष्ट्रीय राजमार्गों पर से गुजरने वाले
वाहनों और पैदल यात्रियों के लिए राहत अभियान अलग पहचान बना चुका है। बिना
किसी शोर शराबे और प्रचार के चल रहे इस अभियान का आज साठवां दिन पूरा हो चुका
है। इसके तहत आज मोदी आहार का कार्यक्रम प्रदेश भाजपा की अगुवायी में रिंग रोड पर
आज भी जारी रहा। यहां जारी बांधगाड़ी किचन में वहां से गुजरने वाले हर किसी के लिए
भोजन का इंतजाम किया गया है। हाईवे रिलीफ टीम पैदल आ रहे गरीब, मजदूर
,कामगारों को इसके तहत भोजन उपलब्ध करा रही है। आज विकास के पास रिंग रोड पर
जरूरतमंदों को एनएच 33 और बीआटी मेसरा के पास मजफ्फरपुर जा रहे मजदुरों को
गुड़, चिउरा, मास्क, सेनेटाइजर और पानी दिया गया। रिंग रोड नेवरी विकास के पास आने
जाने वाले जरूरतमंदों और मजदूरों को केला, गुड़ ,चिउरा, सेनेटाइजर, खीरा और पानी
दिया गया। आज के इस अभियान में जितेंद्र सिंह पटेल, अविनाश कुमार सिंह, सुनील
गोस्वामी और मिथिलेश सिंह की अगुवायी में स्वयंसेवकों ने सैकड़ों लोगों के बीच राहत
वितरित किये।
आरएसएस के कार्यकर्ता तैनात हैं सभी राजमार्गों पर
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता इस राहत अभियान के तहत सभी राज मार्गों पर
तैनात किये गये हैं। वे नियमित तौर पर अपनी इस जिम्मेदारी को अंजाम दे रहे हैं। इसके
अलावा भी आरएसएस के द्वारा जिलावार सदस्यों की सूची और सक्रियता की मदद से आ
रहे मजदूरों को एक जिला से दूसरे जिला की सीमा तक पहुंचाने का क्रमवार अभियान भी
चल रहा है। अपने साधनों से मजदूरों को अगले जिला की सीमा तक पहुंचा देने के बाद
अगले जिला के प्रभारियों के मदद से उन्हें और आगे भेजा जा रहा है। इस अभियान के
तहत अब तक हजारों लोगों को उनके गृह जिला तक पहुंचाया जा चुका है।
[subscribe2]
[…] […]