मालदाः चुनाव से पहले पुलिस के सतर्क होने का लगातार फायदा हो रहा है। इस क्रम में
फिर से इस बात की पुष्टि हो गयी है कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले अपराधी
तत्व पश्चिम बंगाल में फिर से हथियार एकत्रित कर रहे हैं। मालदा पुलिस ने काफी
हथियार के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर इस बारे में फिर से पुष्टि कर दी है। यहां के
मानिकचक थाना और एसटीएफ दल ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है।
पकड़े गये लोगों में से एक बिहार का निवासी है। इन अपराधियों के पास से पांच पिस्तौल
और 90 राउंड गोली भी बरामद की गयी है। यह छापामारी मालदा के मानिकचक थाना के
मथुरापुर के शंकर टोला गांव में हुई थी। एसटीएफ के साथ चलाये गये इस अभियान में
यह हथियार जब्त कर लिये गये हैं। पकड़े गये लोगों में से दो लोग मालदा के ही रतुआ
थाना के रहने वाले हैं। इनके नाम हैं झकसू चौधरी और सोनाचांद चौधरी। जिस तीसरे
व्यक्ति को इनदोनों के साथ पकड़ा गया है, उसका नाम सुलतान अहमद है। उसने खुद को
बिहार के कटिहार के आमदाबाद गांव का निवासी बताया है।
चुनाव से पहले ऐसी गतिविधियों पर पुलिस की नजर है
तीनों के बारे मे इस जानकारी के बाद इन सूचनाओं की पुष्टि भी की जा रही है।औपचारिक
तौर पर पुलिस का कहना है कि यह तीनों या तो किसी बड़े अपराध को अंजाम देने के लिए
एकत्रित हुए थे और वे तीनों अवैध हथियारों की आपूर्ति करने वाले गिरोह से जुड़े हुए हैं।
पुलिस की छापामारी में जब्त हथियार बिहार के मुंगेर में बनाये गये हैं। इसी वजह से यह
संदेह अधिक है कि चुनाव से पहले बंगाल के अनेक इलाकों में चोरी छिपे इस किस्म के
अवैध हथियारों की तस्करी हो रही है, जिनका इस्तेमाल चुनाव के दौरान भी किया जा
सकता है। वैसे अभी भी पुलिस इन तीनों अपराधियों से पूछताछ कर और जानकारी
हासिल करने के प्रयास में जुटी हुई है।
Be First to Comment
You must log in to post a comment.