- तस्कर माजिद और नूर गिरफ्तार,चालक-खलासी फरार
- पुलिस को मिली थी गुप्ता सूचना,
वरीय संवाददाता
रांची : वध के लिए दो ट्रकों में ले जाते हुए 75 गाय-बैलों को पुलिस ने कांटा टोली में पकड़ा
मंगलवार को तड़के साढ़े तीन बजे राजधानी रांची में लोअर बाजार पुलिस ने गुप्त सूचना
के आधार पर कांटाटोली से दो ऐसे ट्रकों को पकड़ा, जिनमें ठूंस-ठूंसकर करीब 75 गाय और
बैलों को ले जाया जा रहा था। ट्रक को बाहर से तिरपाल से पूरी तरह से ऐसे ढंक कर रखा
गया था, मानों उनमें कोई माल लदा हो। चारों तरफ से बंद होने के कारण अंदर के हालात
ऐसे थे कि दम घुटकर दो गाय ट्रक में ही मर चुकी थी। कांटा टोली के पास जब पुलिस ने
ट्रक रोककर पूछ-ताछ शुरू की, तो ट्रकों के ड्राइवर और खलासी वहां से भाग निकले।
हालांकि दो तस्कर जो ट्रक के अंदर बैठे थे, उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों
का नाम मोहम्मद माजिद और नूर है। पूछताछ में पता चला कि इन गायों और बैलों को
सिमडेगा से ट्रक में लादकर बंगाल ले जाया जा रहा था। लोअर बाजार थाना प्रभारी सतीश
कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रात से ही पुलिस उन ट्रकों के आने का
इंतजार कर रही थी। देर रात करीब 3.30 बजे कांटाटोली में अधिकारी भीम सिंह ने दो ट्रकों
को आते हुए देखा, पुलिस ने इन गाड़ियों को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखते ही
दोनों ट्रकों के चालक व खलासी गाड़ी रोक वहां से अंधेरे का लाभ उठाते हुए उतर कर भाग
गये लेकिन तस्कर भाग नहीं सके। सभी गायों के कान में टैग लगे हुए हैं। संभवत: ये सभी
सरकारी अनुदान पर खरीदी गयी हैं, जिसमें इंश्योरेंस का टैग लगा हुआ है। बाद में इन
पशुओं को हरमू रोड स्थित गौशाला ले जाया गया।
वध के लिए गौ तस्करी की सूचना पर आरएसएस और एबीवीपी के लोग पहुंचे
गौ तस्करी की सूचना पर हिंदू जागरण मंच के सुजीत सिंह, आरएसएस के गौ सेवक
प्रमुख कन्हैया सिंह और प्रमुख पिंटू, एबीवीपी के रवि अग्रवाल, अमित सोनी हरमू रोड
स्थित गौशाला पहुंचे और सभी पशुओं को ट्रक से उतरवा कर चारे-पानी की व्यवस्था की।
उन्होंने कहा दुर्भाग्य की बात है कि गौ हत्या पर प्रतिबंध के बावजूद सरकार के ढीलेपन के
कारण गौ तस्कर अपने अवैध कार्य को अंजाम दे रहे हैं। दो ट्रकों में 75 गाय-बैल को किस
तरह से ठूंस कर ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही दो गायों की मत्यु दम घुटने से हो
गयी। उन्होंने सरकार से गौ तस्करों तथा इन कसाईयों के हाथों गाय बेचने वालों के
खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
[subscribe2]
[…] का निर्माण किया। इस पुल का निर्माण हो जाने से गांव के लोगों को […]