-
विजेता टीम को बड़ा खस्सी जर्सी देकर सम्मानित किया गया
कांकेः युवा शक्ति फुटबॉल टूर्नामेंट काटमकूली का फाइनल मैच मंगलवार को
काटमकूली मैदान में खेला गया ।फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में कांके प्रखण्ड के
जिला परिषद सदस्य हकीम अंसारी व विशिष्ट अतिथि के रूप में कांके क्षेत्र के युवा नेता
सफदर सुल्तान उर्फ सदाम,व काटमकूली पंचायत के मुखिया श्रवन लोहरा उपस्थित थे ।
फाइनल मैच न्यू स्टार पिरुटोला और केके भन्डार कटमकुली के बीच खेला गया। फाइनल
मैच का उद्घाटन अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व फुटबॉल को किक
मारकर किया गया। फाइनल मैच में पिरुटोला ने अपने प्रतिद्वंदी टीम काटमकुली को
पैन्टी शूट आउट में 2/0 गोल से हराकर टूर्नामेंट में कब्जा जमाया। फाइनल मैच को लेकर
क्षेत्र के खेल प्रेमियों में काफी उत्साह देखी गई । विजेता और उपविजेता टीम को
सम्मानित करते हुए मुख्य अतिथि हकीम अंसारी ने कहा ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों के
प्रतिभा को उजागर करने और उन्हें उच्च स्तरीय टूर्नामेंटों में खेलने का मौका दिलाने के
उद्देश्य से टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था ग्रा अतिथियों ने विजेता टीम के
युवा शक्ति की तरफ से खिलाड़ियों को सम्मानित किया
टूर्नामेंट के विजेता टीम को आयोजन समिति की ओर से पुरस्कार के तौर पर नगद 25
हजार रुपए ,व एक बड़ा खस्सी और उपविजेता टीम को पुरुस्कार के रूप में नगद 15 हजार
रुपए व खस्सी दे कर सम्मानित किया गया इस के अलावा मेन ऑफ द मैच मेन आफ
द सीरीज बेस्ट डिफेंडर,बेस्ट स्कोरर ,बेस्ट गोलकीपर का पुस्कार भी खिलाड़ियों को दी गई
। टूर्नामेंट में 8 टीमों ने भाग लिया था। टूर्नामेंट को सफल बनाने में टूर्नामेंट के अध्यक्ष
मुस्ताक आलम सचिव ख़ुर्शीद भाई मास्टर आफताब आलम,का अहम भूमिका रही।
[…] गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को सदान क्लब […]