-
वर्ष 2019 के ऐसे पेंशन फॉर्म मिले हैं ठेलों पर
-
जिनके नाम का ये फॉर्म हैं, उन्हें नहीं मिला लाभ
-
अपने पेंशन फॉर्म का यह हाल देख टेंशन में लाभुक
नीलू चौबे
श्री बंशीधर नगर : पेंशन फॉर्म भरे तो गये, सरकारी लिखा पढ़ी भी हुई। लेकिन इसके
आधार पर पेंशन मिले, उससे पहले ही यह सारे सरकारी फॉर्म ठोंगा बन गये। श्री बंशीधर
नगर प्रखंड में पदाधिकारियों एवं कर्मियों की लापरवाही के कारण सरकारी दस्तावेज भी
सुरक्षित नहीं है। इसका ताजा उदाहरण श्री बंशीधर नगर प्रखंड के कोलझिकी पंचायत में
देखने को मिला है। यहां सरकारी दस्तावेजों पर ठेले खोमचे वाले दुकानदारों के द्वारा
चना, मूंगफली एवं अंडा बेचा जा रहा है। जानकारी के मुताबिक जिन दस्तावेजों पर चना,
मूंगफली और अंडे बेचे जा रहे हैं वह दस्तावेज पेंशन का फॉर्म है। जिस पर बीडीओ,
जीपीएस, सीआई, मुखिया, पंचायत सेवक एवं कर्मचारी का 13 जून 2019 का हस्ताक्षर
बना हुआ है। यह आवेदन वर्ष 2019 में भरा गया है। पेंशन के सभी फॉर्म प्रखंड कार्यालय से
स्वीकृत किया हुआ है। जबकि अनुमंडल कार्यालय से स्वीकृति मिलना शेष है। पेंशन के
लिये भरे गये प्रपत्र से लाभुकों को आज तक पेंशन का लाभ नहीं मिल सका है। वैसे लाभुक
पेंशन की आस में मन में टेंशन बनाये रखे हुये हैं। वैसे लाभुक लगातार पंचायत से प्रखंड
कार्यालय का चक्कर काटने को विवश हैं। सबसे दिलचस्प बात है कि जिस सरकारी
दस्तावेजों को प्रखंड एवं अनुमंडल कार्यालय में सुरक्षित रहना चाहिये था एवं जरूरतमंद
लोगों को पेंशन का लाभ मिलना चाहिये था। किंतु पदाधिकारियों एवं कर्मियों की
लापरवाही के कारण जरूरतमंद लोगों को पेंशन का लाभ मिलने के बजाय उनके सरकारी
दस्तावेजों को कूड़ेदान में फेंक दिया गया। नतीजा सरकारी दस्तावेजों पर चना, मूंगफली
एवं अंडा बेचा जा रहा है।
पेंशन फॉर्म मिलने पर क्या कहते हैं बीडीओ
इस संबंध में पूछने पर बीडीओ अमित कुमार ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।
अगर सरकारी दस्तावेजों पर चना, मूंगफली एवं अंडा बेचा जा रहा है तो काफी दुर्भाग्यपूर्ण
है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
Be First to Comment
You must log in to post a comment.