- होम क्वारेंटीन के लोगों को वेरीफाई करें अधिकारी
- जो बाहर पाया जाए उसपर उचित कार्रवाई करें
- आरोग्य सेतु एप इंस्टॉल कराने पर दिया जोर
संवाददाता
रांची: पलामू उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी डॉ० शांतनु कुमार अग्रहरि ने आज दिनांक
12 मई 2020 को सभागार में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा सम्बन्धित थाना
प्रभारी के साथ ई-मुलाकात किया। उपायुक्त ने सभी प्रखंडों के बीडीओ को होम क्वारेंटीन
में रह रहे लोगों को वेरीफाई करने का निर्देश दिया।उपायुक्त ने ई-मुलाकात के दौरान कहा
कि जिले में दूसरे राज्यों से आने वाले श्रमिकों की संख्या बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि
रेड जोन से आने वाले वैसे श्रमिकों जिनका रैपिड टेस्ट किया जा चुका है उन्हें होम
क्वारेंटीन में रखने को निर्देशित किया गया है, तथा वैसे श्रमिक जिनका रैपिड टेस्ट ना हो
पाया है उन्हें पंचायत स्थित क्वॉरेंटाइन केंद्र मे रखने को निदेशित किया गया है। उन्होंने
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से ई-मुलाकात के दौरान उन्हें प्रतिदिन सम्बन्धित
प्रखंडों में होम क्वारेंटीन में रहने वाले लोगों को वेरीफाई करने का निर्देश दिया। इस दौरान
होम क्वारेंटीन से बाहर पाए जाने वाले लोगों को त्वरित पंचायत स्थित क्वारेंटीन सेंटर में
शिफ्ट करने का निर्देश दिया साथ ही साथ होम क्वारेंटीन के नियमों का उल्लंघन करने
वाले लोगों के उपर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया।
पलामू उपायुक्त ने कहा होम क्वारेंटीन की जांच करें
उपायुक्त ने सभी बीडीओ एवं थाना प्रभारी को होम क्वारेंटीन में रह रहे लोगों के घर के
बाहर स्टीकर लगा है कि नहीं इसे सुनिश्चित करने एवं व्यक्तिगत रूप से वेरीफाई करने
की बात कही। उन्होंने कहा कि संबंधित चौकीदार एवं मुखिया के माध्यम से स्टीकर लगा
है कि नहीं इसकी जानकारी लेते रहने की बात कही।
गांव में कोरोना जैसे महामारी को रोकने में मुखिया एवं पार्षदों की विशेष भूमिका
ई मुलाकात के दौरान उपायुक्त ने सभी थाना प्रभारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी से कहा
कि आपके क्षेत्र के गांवों एवं कस्बों में स्थानीय मुखिया एवं सहिया के विशेष भूमिका है
इनसे लगातार संपर्क में रहे। उपायुक्त ने कहा कि मुखिया एवं स्थानीय सहिया के
माध्यम से होम क्वारेंटीन में रह रहे लोगों को आरोग्य सेतु ऐप इंस्टॉल करवाने कि बात
कही।
निर्देश का पालन न करने वालो पर करे कार्रवाई: उपायुक्त
उपायुक्त ने सभी थाना प्रभारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि
अगर आपके क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति होम क्वारेंटीन के नियमों का उलंघन करता है तो उस
पर कड़ी कार्रवाई करें। संबंधित व्यक्ति को तुरंत पंचायत भवन में क्वारेंटीन करना
सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी थाना प्रभारी को स्थानीय चौकीदार के साथ समन्वय
बनाकर निरंतर पेट्रोलिंग करते रहने की बात कही।इस ई मुलाकात के दौरान उपायुक्त ने
पंचायतों में मौजूद क्वॉरेंटाइन सेंटरों की साफ सफाई ,भोजन आवासन,उपचार इत्यादि की
सुविधाओं की सुनिश्चित्ता करेगी।
[subscribe2]
Be First to Comment
You must log in to post a comment.