मिथिलेश कुमार
तेनुघाटः एक मरीज की कोरोना से मौत के बाद अब पहले से लिये गये निर्णय के तहत पूरे
इलाके को सील किया जा रहा है। दरअसल इस गोमिया के साड़म क्षेत्र में कोरोना के मरीज
की मौत होने के बाद संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूर्व तैयारियों के तहत ऐसा
सीलबंद करने की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है।
वीडियो में देखिये इलाके को सीलबंद करने की कार्रवाई
उक्त महिला को पहले से ही सांस लेने में तकलीफ थी। उसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही
उसकी मौत भी बोकारो के अस्पताल में हो गयी थी। इस मौत के बाद पूरे इलाके में
नाकाबंदी कर दी गयी है। इसी क्रम में अनुमंडल प्रशासन ने सख्ती बढ़ाते हुए तेनुघाट-
पेटरवार की मुख्य मार्ग तेनु डैम के पास कॉजवे पुल को सील कर दिया है। अनुमंडल
पदाधिकारी प्रेम रंजन के आदेश पर पेटरवार प्रखंड विकास पदाधिकारी इन्द्र कुमार ,
अंचल अधिकारी प्रणव अम्बष्ठ, पेटरवार थाना प्रभारी बिपिन कुमार की उपस्थिति मुख्य
मार्ग को सील कर दिया गया है। इस काम को आज ही अंजाम दिया गया। वैसे आपात
स्थिति के लिए वहां प्रबंध किये गये हैं। इसके लिए डैम के टॉप रोड को खुला रखा गया है।
लेकिन वहां भी पुलिस तैनात है। सुरक्षाबल के जवान हर आने जाने वाले की पूरी जानकारी
लेने के बाद उनकी जरूरत को समझते हुए ही उन्हें जाने अथवा अंदर आने की अनुमति
प्रदान कर रहे हैं।
एक मरीज की मौत के बाद जांच की गति बढ़ायी गयी
इलाके के अन्य लोगों की जांच का काम भी इस क्रम में तेज कर दिया गया है। संक्रमण के
फैलने के संपर्क की जानकारी होने की वजह से उक्त परिवार के आस-पास के लोगों के
अलावा परिवार के संपर्क में आने वालों का भी विवरण हासिल किया गया है। इन सभी की
क्रम वार तरीके से जांच की जाएगी। यह जांच इसलिए की जाएगा ताकि यह सुनिश्चित
किया जा सके कि अन्य लोगों तक यह संक्रमण नहीं पहुंचा है।
[subscribe2]
Be First to Comment