रांचीः कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए आगामी श्री दुर्गा पूजा महोत्सव को
सफलतापूर्वक मनाने के बारे में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है ।पूजा का स्वरूप
एवं आकार कैसा होगा, किस रूप में पंडाल का निर्माण होगा, मूर्तियों का स्वरूप कैसा
होगा, दर्शनार्थी कैसे दर्शन कर पाएंगे इन सभी बिंदुओं पर अभी निर्णय होना बाकी है ।
उपरोक्त बातें रांची महानगर श्री दुर्गा पूजा समिति के मुख्य संयोजक डॉ अजीत कुमार
सहाय,अध्यक्ष रामधन वर्मन,कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप राय बाबू एवं राजकिशोर, तथा
महामंत्री रविंद्र वर्मा ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है। श्री सहाय एवं श्री वर्मन
ने संयुक्त रुप से बतलाया कि आगामी श्री दुर्गा पूजा हेतु सोच विचार में अभी समय है
परंतु सच्चाई यह भी है कि बड़े पंडालो को बनाने का साधन एवं समय भी नहीं है फिर भी
आयोजक गण किस रूप में पूजा करेंगे यह निर्णय होना भी जरूरी है, इस विषय पर रांची
महानगर श्री दुर्गा पूजा समिति आयोजकों से आपस में बातचीत के माध्यम से ही निर्णय
लेगी। चुंकि महानगर समिति के अंतर्गत रांची महानगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों को मिलाकर
305 पूजा संस्थाएं जुड़े हुए हैं किसी एक संस्था के द्वारा निर्णय लेना संभव नहीं है इसके
साथ साथ राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के द्वारा दिया जाने वाला दिशानिर्देश का भी
पालन करना अनिवार्य होगा किसी प्रकार की भ्रामक स्थिति ना हो इसलिए बहुत जल्द
बातचीत के माध्यम से निर्णय लिया जाएगा।
कोरोना को ध्यान में रखते हुए पूजा का स्वरूप का निर्णय नहीं
इसके अलावा महानगर दुर्गा पूजा समिति ने सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय
अनुसार अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण हेतु आगामी 5 अगस्त को निर्धारित
शिलान्यास पूजन कार्यक्रम को लेकर महानगर समिति के पदाधिकारियों द्वारा हर्ष
व्यक्त करते हुए महानगर समिति से जुड़े हुए सभी पूजा संस्था अपने अपने पूजा स्थल
एवं सभी तरह के धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं से आग्रह किया है कि 5 अगस्त जो एक
ऐतिहासिक दिन होगा को अपने अपने घरों एवं मंदिरों में दीप जलाएं तथा पूजा अर्चना कर
प्रसाद वितरण करें। यह जानकारी समिति के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप राय बाबू ने दी है।
[subscribe2]
[…] महामारी से जहां लाखों लोगों की जान जा चुकी है, […]
[…] यंही देखी जाती है। किंतु कोरोना महामारी को लेकर यह सभी पर्यटन स्थल विगत […]
[…] रांची दुर्गाबाटी के प्रसिद्ध दुर्गा पूजा पर भी इस बार कोरोना की काली छाया […]
[…] ही खत्म हो गयी। इस गतिरोध का असर महामारी से निपटने में जुटे राज्यों […]
[…] आनंद मार्ग ने कोरोना महामारी के संकट काल से लेकर अब तक जरूरतमंदों […]