- प्रतिनिधि
ओरमांझीः चकला पंचायत के बसुआ टोली निवासी राजाराम महतो का 9 वर्षीय पुत्र प्रिंस
कुमार महतो की कुएं में डूबने से मौत हो गयी । मामला रविवार की सुबह 10 बजे के
आसपास का है।
वीडियो में जानिए सारा घटनाक्रम
प्रिंस अपने घर से लगभग 500 फीट की दूरी पर एक कुएं के पास खेल रहा था। खेलते
खेलते किसी तरह वह कुएं के पास आया और कुएं में डूब गया। कुएं में इतना पानी अधिक
था कि वो बाहर नहीं निकल सका । प्रिंस के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण
कुएं तक पहुंचे और बालक को कुएं से बाहर निकाला । तब तक काफी देर हो चुकी थी।
प्रिंस के आकस्मिक निधन हो जाने से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। परिवार वालो का
रो रोकर बुरा हाल है। मालूम हो कि प्रिंस कुमार राजाराम महतो का एकमात्र पुत्र था, इसके
बाद परिवार में दो पुत्री रह गयी। वह अपने परिवार का एकमात्र दुलारा लड़का था, जो
ओरमांझी के किड्स स्कूल के केजी का छात्र था। इनके माता पिता दिहाड़ी मजदूरी करते
है। जिस समय घटना घटी उस समय उनके माता पिता मजदूरी करने के लिए रांची गए
हुए थे। ग्रामीण बच्चे को आनन फानन में रामप्यारी हॉस्पिटल रांची ले गया। परन्तु
डॉक्टर ने मृत घोषित किया। ज्ञात हो कि मनरेगा द्वारा कुछ वर्ष पूर्व कूप निर्माण की
योजना चालू की गई थी। कूप के धंस जाने के कारण अर्धनिर्मित छोड़ दिया गया था।इसी
अर्ध निर्माण कुए ने किसी के घर के चिराग छीन लिया।
चकला पंचायत के बसुआ टोली ने ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार किया
घटना की जानकारी ओरमांझी थाना को दी गई। जिसके बाद ओरमांझी थाना टीम मृतक
के गांव पहुंचकर मामले की जानकारी ली। ग्रामीणों की सहमति से बालक का पोस्टमार्टम
नही किया गया और उसका अंतिम संस्कार किया। मामले की जानकारी होने पर पीड़ित
परिवार को सांत्वना देने के लिए क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि व समाजसेवी घर पहुंचे थे।
युवा समाज सेवी अलखनाथ महतो ने कहा कि जो भी सरकारी सहयोग हो सकेगा, परिवार
को दिलाने की भरपूर कोशिश की जाएगी।
[subscribe2]
[…] डूबने से मौत हो गई । चारो मुंडा सोमवार से ही लापता […]