गिरिडीहः निमियाघाट थाना कांड संख्या 31 बटा 21 दिनांक 30 एक 2021 भादवि की धारा
302/201/ 34 के तहत गिरफ्तार दो अभियुक्त को लेकर पुलिस अधीक्षक गिरिडीह अमित
रेनू ने बताया कि बसूरिया ओपी जिला धनबाद निवासी मोहित कुमार की हत्या अभियुक्त
की पत्नी के साथ अवैध संबंधों को लेकर हुई थी।
वीडियो में देखिये पुलिस ने क्या जानकारी दी
मामले को लेकर आज रविवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने
कहा कि उनके निर्देश अनुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमरी मनोज कुमार के नेतृत्व
में एक टीम का गठन कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में हत्या करने
वाले अभियुक्त पप्पू कुमार पुत्र सुदर्शन राम साकिन सौरी टाड थाना ईस्ट बांसुरिया ओपी
जिला धनबाद और विवेक कुमार शर्मा उर्फ विवेक कुमार विश्वकर्मा पुत्र स्व राम कुमार
शर्मा साकिन बी ब्लॉक क्वार्टर नंबर 407 थाना भूली ओपी जिला धनबाद को गिरफ्तार
कर लिया गया। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान मोहित कुमार की
हत्या कर शव को निमियाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत लाल बाजार एनएच2 सड़क के किनारे
फेंकने की बात स्वीकार किया। पुलिस ने कांड में प्रयुक्त उजला रंग का स्विफ्ट डिजायर
कार नंबर जेएच10 सीसी 7351 लोहे का संबल और मोबाइल बरामद किया छापामारी दल
में डुमरी पुलिस निरीक्षक आदि कांत महतो, निमियाघाट थाना प्रभारी विकास पासवान,
पुलिस अवर निरीक्षक संगम पाठक, पुलिस अवर निरीक्षक सरोज कुमार मंडल, पुलिस
अवर निरीक्षक रोशन कुमार पासवान, पुलिस अवर निरीक्षक सौरभ राज तथा सेट 152
सशस्त्र बल एवं थाना के रिजर्व बल शामिल थे।
निमियाघाट के इलाके में परिजनों पर लाठी चार्ज भी हुआ था
बता दें कि मृतक के परिजनों द्वारा बासुरिया स्थित आरके आउट सोर्सिंग में आवाज
उठाने को लेकर पुलिस द्वारा उनपर लाठी चलाई थी।जिसमे झरिया थाना के पुलिस
इंस्पेक्टर पीके सिंह को निलंबित कर दिया गया था।जिसके बाद कांड के शीघ्रताशीघ्र
उद्भेदन की मांग को लेकर यह मामला चर्चा में रहा।
Be First to Comment
You must log in to post a comment.