नई दिल्ली : महामारी के दौर से गुज़र रहे देशवासियों के लिए बैंकिंग सैक्टर घर बैठे
सुविधाएं प्रदान कर रहा है। जहां वॉट्सऐप पर बैंकिंग तकनीक की नई शुरुआत की गई है,
जिसमें रिटेल व बिजनस खातेधारियों को व्हाट्स एप से खाते को ऑपरेट करने का लाभ
मिल सकेगा। बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन में फंसे लोगों के लिए
आईसीआईसीआई बैंक ने ICICI Stack के नाम से नई बैंकिंग तकनीक की शुरुआत कि
है। जहां डिजिटल बैंकिंग और एपीआई (ऐप्लिकेशन प्रोग्राम इंटरफेस) के एक सेट को चालू
करने के लिए शुरू किया गया है ताकि रिटेल और बिजनस, दोनों तरह के ग्राहकों को
इसका लाभ मिले। इसमें कुल 500 से अधिक बैंकिंग सेवाएँ मौजूद रहेंगी जैसे डिजिटल
अकाउंट खोलना, लोन, पेमेंट, निवेश आदि।
रीटेल कस्टमर के लिए क्या है खास? जाने…
ICICI Stack द्वारा वॉट्सेऐप पर रिटेल कस्टमर को सेविंग्स अकाउंट का बैलंस, अंतिम
तीन ट्रांजैक्शन्स, क्रेडिट कार्ड लिमिट आदि की जानकारी दी जाएगी। साथ ही क्रेडिट और
डेबिट कार्ड ब्लॉक/अनब्लॉक की सुविधा और प्री अप्रूव्ड लोन ऑफर के डिटेल भी दिये
जायेंगे। अन्य कई और तरह के लाभ भी ग्राहकों को ICICI Stack में मिलेगा। इस सेवा को
शुरू करने के लिए एक छोटी सी प्रक्रिया से गुजरना होगा, जिसका लाभ ICICI बैंक में
सेविंग्स अकाउंट रखने वाला वॉट्सऐप यूजर्स खाताधारक ले सकता है।
क्या है आईसीआईसीआई स्टैक को शुरू करने की प्रक्रिया? जाने…
बता दें कि ICICI बैंक के ग्राहकों को सबसे पहले बैंक के वेरिफाइड वॉट्सऐप प्रोफाइल नंबर
9324953001 पर अपने रजिस्टर्ड नंबर से <Hi> मेसेज भेजना होगा। जिसके जवाब में
बैंक की ओर से सेवाओं की लिस्ट भेजी जाएगी। इसमें आपको अपनी सेवाओं का चयन
करना होगा। जिसके लिए सेवा अनुसार कीवर्ड टाइप कर भेजना होगा। जैसे एटीएम ब्रांच
पता करने के लिए <ATM> और अकाउंट बैलेंस के लिए <बैलेंस> टाइप करना होगा।
Be First to Comment
You must log in to post a comment.