-
सुधारने का काम शुरु हुआ तो इलाके में पानी खत्म
-
पिछले पांच दिनों से ग्रामीण कर रहे हैं शिकायत
-
हर रोज हजारों गैलन पानी बहकर नष्ट हो रहा
-
मरम्मत की वजह से रूक्का से जलापूर्ति बंद
राष्ट्रीय खबर
ओरमांझीः नेवरी विकास के पास रुक्का पानी प्लॉट से रांची की ओर जाने वाले पानी पाइप
लाइन पिछले 5 दिनों से लीकेज है जिसके चलते पूरे रांची में पानी की समस्या उत्पन्न हो
गई है।
वीडियो में जानिए पूरी वस्तुस्थिति
पीएचडी विभाग की लापरवाही साफ झलक रही है विभाग की लापरवाही के चलते
समस्याएं उत्पन्न हो रही है पानी की समस्याओं को देखते हुए पीएचडी विभाग हरकत में
आई और इसे मरम्मत करने में जुट गई है। नेवरी विकास चौक के आस पास के इलाकों
के ग्रामीणों द्वारा लगातार पीएचडी विभाग के अधिकारियों से संपर्क साधा जा रहा था
लेकिन किसी तरह की कोई पहल नहीं हो रही थी। सोमवार की सुबह एलएनटी की टीम
मौके पर पहुंचकर लीकेज पाइप लाइन को रिपेयरिंग करने में लगी हुई है जिसके चलते
आसपास के पानी टंकियों में पानी खत्म हो गया है जिससे रांची जाने वाले सभी क्षेत्रों में
पानी की काफी हाहाकार मची हुई है रुक्का पानी प्लांट से पानी सप्लाई बंद है।
नेवरी विकास चौक के पास मशीन और मजदूर अब लगे हैं
अब देखना है कि लापरवाह जल विभाग के लोग पाइप लाइन लिकेज को कब दुरुस्त करते
हैं और पानी की समस्या कब तक सुधार होती है और लोगों को पानी मुहैया हो पाती है
समस्या इतनी बड़ी है कि दो से 3 दिन भी लग सकती है तभी आम जनता को पानी मिल
पाएगी सोमवार को शाम तक काम चल ही रहा है। आरंभिक अवस्था में अगर समस्या
सुलझा ली जाती तो आज यह नोबत नहीं आती। रिपेयरिंग करा रहे सुपरवाइजर विपिन से
बात करने पर बताया कि कुछ भी नहीं कर सकते हैं कितना समय लग जाएगा और
अधिक पूछने पर एलएनटी की टीम कुछ भी बताने से कतरा रही है। रिपेयरिंग काम के
चलते रिंग रोड में बड़े बड़े गाड़ियां से जाम लग जा रही है।
Be First to Comment