-
राष्ट्रीय खबर
लोहरदगाः लोहरदगा शहर के बीचोबीच घनी आबादी वाले इलाके में प्रतिबंधित नक्सली
संगठन पीएलएफआई ने पोस्टीर चस्पा कर पुलिस को खुली चुनौती दी है। पोस्टर में
व्यरवसायीयो और ठेकेदारो को धमकी दी गई है। पोस्टटर लगाने की सूचना मिलने के
साथ ही इलाके में दहशत फैल गई है। सूचना के बाद पुलिस ने पीएलएफआई संगठन केे
द्वारा लगाया गया पोस्टर को अपने कब्जे में लेकर पड़ताल में जुट गई है। गौरतलब है कि
इलाके में नक्सलियों ने पोस्टर चस्पा कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश की है
जबकि व्यवसायी प्रतिष्ठानों में तथा जिला प्रशासन के द्वारा सीसीटीवी लगाया गया है।
पोस्ट र में पीएलएफआई जिंदाबाद – पूंजीवाद सामंतवाद मुर्दाबाद के नारे लिखे हुए हैं।
लोहरदगा के इस पोस्टर में कहा गया है कि गरीब मजदूर एक हो। पुलिस फर्जी मुठभेड़
करना बंद करें। पुलिस की मुखबिरी करना बंद करें। गरीब मजदूरों का शोषण करना
अत्याचार करना बंद करें। व्यवसायी ठेकेदार होश में आएं, नहीं तो पीएलएफआई है तैयार।
लोहरदगा के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मंटू कुमार ने कहा कि पोस्ट र चिपकाने
वाले का खैर नहीं है। वे जल्द ही पकड़े जाएंगे। उन्हें पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज
खंगाला जाएगा। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे दहशत में नहीं आयें।
मालूम हो कि जिले में लगातार नक्सली घटनाएं घट रही है। पिछले दिनों नक्संलियों
ने सड़क निर्माण में लगे उपकरणों को जला दिया था। ठेका कंपनी के मुंशी की हत्या भी कर दी थी।
[…] घटना की सूचना मिलने पर खलारी डीएसपी मनोज कुमार थाना […]