-
जबरन जमीन ली गई तो दे देगें जान: सुखलाल
-
50 एकड़ भूमि पर इंडलकों कर रहा अधिग्रहण
बोकारो/नावाडीह: नावाडीह स्थानीय प्रखंड के परसबनी पंचायत के धावाटांड गांव स्थित
पहरीधार में ग्रामीणों की एक बैठक समाजसेवी सुखलाल महतो की अध्यक्षता में हुई।
जिसका संचालन वासुदेव महतो ने किया। बैठक में ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से निर्णय
लिया कि यदि ग्रामीणों की पूर्वजों की जमीन जबरन अधिग्रहण किया गया तो ग्रामीणों
अपनी जान दे देंगे, लेकिन जमीन किसी भी कीमत पर नहीं देंगे। बैठक को संबोधित करते
हुए समाजसेवी सुखलाल महतो ने कहा कि राज्य सरकार इंडालिको कंपनी को नावाडीह
प्रखंड के परसबनी पंचायत अंतर्गत मोजा धावाटांड, बांधटांड, रजाटांड बेहराडीह,
गोड़राटांड की खाता नंबर 81 प्लांट नंबर 76 एवं 77 की रकवा 49.50 एकड़ भूमि जबरन
अधिग्रहण कर वन रोपन करना चाहती है जबकि उक्त भूमि पर हम लोगों के पूर्वज
राजतंत्र के काल में हुकुमनामा के आधार पर खेती-बारी एवं पंचायत के आदिवासियों को
वन अधिकार अधिनियम के तहत् वन पट्टा दिया गया है परंतु अधिकारी एवं कंपनी के
लोग बंदुक के नोंक पर जबरन हम किसानों की जमीन को अधिग्रहण करना चाहती है।
जिसका हम सभी ग्रामीणों विरोध प्रकट करते हुए चेतवानी देते है। उन्होंने कहा कि यदि
किसानों की जमीन ली गया तो हम सभी ग्रामीणों प्रखंड कार्यालय में आत्मदाहा करने को
मजबूर होगें। वहीं मोतीलाल मांझी ने कहा कि उक्त भूमि अधिग्रहण को लेकर आज
कंपनी के अधिकारी भूमि रेखांकित करने की सूचना मिली था। जिसके विरोध में ग्रामीणों
एक जुट हुए थे तथा विरोध प्रकट करते हुए कंपनी के विरुद्ध नारेबाजी की।
नावाडीह की इस बैठक में कंपनी के खिलाफ नारेबाजी हुई
मौके पर कुलदीप सोरेन, मोतीलाल किस्कु, लालू सोरेन, अमित सोरेन, अन्नलाल टुडू,
भरतलाल किस्कु, गोविंद हेंब्रम, प्रभु किस्कु, सोहराय किस्कु, नारायण किस्कु, सुकर
किस्कु, तिलक महतो, सोहन महतो, चेतलाल महतो, भोला महतो, भोला महतो, दुखनी
देवी, रतनी देवी, मालती देवी, रेखा हेंब्रम, सावित्री मुर्मू, मालती मरांडी, चांदमनी देवी,
करमी किस्कु, तुलसी महतो, विनोद महतो, छत्रधारी महतो, जगत महतो, उत्तीम महतो,
गंगाधर महतो आदि मौजूद थे।
Be First to Comment
You must log in to post a comment.