-
मंत्री के भाई की हरकतों का मामला सदन में गूंजा
राष्ट्रीय खबर
पटना: मंत्री मुकेश सहनी के भाई मंत्री के बदले सरकारी कार्यक्रमों में पहुंच जाते हैं। ऐसे ही
एक मामले का खुलासा होने के बाद पूरी सरकार चकित रह गई। भाई ने नीतीश सरकार
की फजीहत करा दी। विधानसभा में मामला उठने के बाद सीएम नीतीश कुमार भी दुखित
व आश्चर्य चकित हो गए। यह कहा कि यह तो अचंभित करने वाली बात है। विभागीय
मंत्री मुकेश सहनी को ये आभास हुआ तो वे आज विधानमंडल की भोजनावकाश से पहले
की कार्यवाही में शिरकत करने से बचे। वे सदन में नहीं आये। दरअसल, मीडिया में खबर
आने के बाद पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी को यह आभास हो गया था ।
हालांकि आज उन्हें एक कार्यक्रम में शिरकत करने भी जाना था। दोपहर 12.30 बजे से
पटना के वेटनरी कॉलेज में एक कार्यक्रम में भाग लेना था। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे इस
बारे में जानकारी नहीं थी। अभी जानकारी लगी है। एक अखबार में खबर छपी है और
सदस्यों ने इसके बारे में बताया है। लेकिन मंत्री ने अगर ऐसा किया है तो अच्छी बात नहीं।
उन्होंने कहा कि हम इस संबंध में मंत्री से पूछेंगे ।
मंत्री मुकेश सहनी के बदले भाई की तस्वीर छपी तो हंगामा हुआ
यह योजना है मछुआरों को 90 फीसद अनुदान पर वाहन एवं आइस बॉक्स देने की।
विधानसभा में राजद के सदस्य इसलिए आक्रोश में थे कि योजना के उद्घाटन में विभाग
के मंत्री ने खुद नहीं जाकर, अपने भाई को भेज दिया। विभाग के अधिकारियों ने मंत्री के
भाई संतोष सहनी को भी वही प्रोटोकॉल दिया, जो कैबिनेट मंत्री को दिया जाता हैं। बता दें,
दो दिन पहले हाजीपुर में पशुपालन विभाग के कार्यक्रम में मंत्री मुकेश सहनी की जगह
उनके भाई सरकारी गाड़ी से कार्यक्रम में पहुंचे और विभाग की तरफ से आयोजित प्रोग्राम
में मुख्य अतिथि बने थे। मीडिया में खबर आने के बाद विपक्षी नेताओं ने सदन में हंगामा
किया। इसके बाद खुद सीएम नीतीश सामने आये और कहा कि इस तरह की बात
अचंभित करने वाली है। कई सदस्यों ने इस मामले की जांच कराने और दोषी व्यक्ति पर
कारवाही करने की भी मांग की । कुछ लोगों ने मंत्री को भी सख्त चेतावनी सरकार के स्तर
से दिए जाने की हिमायत की है।
Be First to Comment
You must log in to post a comment.