रांचीः किसान आंदोलन के शहीदों को 9 जनवरी को गांधी प्रतिमा मोराबादी के समक्ष
प्रगतिशील लेखक संघ,जनवादी लेखक संघ,भारतीय जन नाट्य संघ,अखिल भारतीय
छात्र संघ(ए अाई एस एफ)के द्वारा किसान आंदोलन में अब तक शहीद हुए 60 आंदोलन
करियों को श्रद्धांजलि दिया गया और एक सभा की गई ।इस मौके पर उपस्थित प्रगतिशील
लेखक संघ के महासचिव डॉ मिथिलेश कुमार ने कहा कि इतनी ठंड में किसान भाइयों के
चल रहे लगातार आंदोलन को हम सलाम करते हैं और इस किसान विरोधी सरकार से
कहना चाहते हैं किसान और किसानों के आंदोलन को समर्थन करने वाले लोग झुकने वाले
नहीं हैं हम सभी प्रगतिशील लोग किसान भाइयों के आंदोलन को लगातार समर्थन करते
रहेंगे। उमेश नजीर ने कहा कि किसान भाइयों का संघर्ष यह सरकार को समझ नहीं आने
वाली क्यूंकि यह सरकार पूंजीपतियों के इसारे पर ही काम करती है।ए आई एस एफ के
प्रदेश महासचिव लोकेश आनंद ने कहा कि हम छात्र किसान भाइयों के आंदोलन के साथ
कदम से कदम मिलाकर आंदोलन करेंगे लगातार किसान भाइयों की जाती जान का
जिम्मेवार यह केंद्र की सरकार है।सभा के बाद गांधी जी के प्रतिमा के समक्ष साथियों ने
मोमबत्ती जलाकर और दो मिनट का मौन रखकर किसान आंदोलन के शहीदों के प्रति
अपनी श्रद्धांजली दी । इस मौके पर उपेन्द्र मिश्रा,अजय सिंह,फरजाना फारूकी,कथाकार
पंकज मित्र,कथाकार व लेखक रनेंद्र, जसम से नंदिता,कनक,प्रोफेसर अयूब,सरेसा,रौशन
लिंडा,ओम बाल , नॉरीन अख्तर,कथाकार रवि भूषण,विनोद कुमार,जेवियर कुजूर,सुवेंदू
सेन,रूपक राग,आकाश रंजन, आदि कई सामाजिक, प्रगतिशील, छात्र युवा आदि
Be First to Comment
You must log in to post a comment.