सिल्ली: महिलाओं में उद्यमशीलता का विकास करने के उद्देश्य से शुक्रवार को सिल्ली के
स्टेडियम परिसर में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के बीच एक दिवसीय प्रशिक्षण
कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विधायक के पहल पर जयपुर
की संस्था अमोघकृत एवं एसजीआरएस ग्रुप की ओर से किया गया। कार्यक्रम को
सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सह स्थानीय विधायक सुदेश कुमार महतो ने कहा कि
महिलाओं को आत्मनिभर एवं सशक्त बनाने की दिशा में मैं निरन्तर प्रयत्नशील रहा हूं।
यह कार्यशाला महिला सशक्तिकरण को दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। इसकी
सहयोग से महिलाएं न केवल सवालम्बी होंगी ।
महिलाओं के उद्यमशीलता से आर्थिक रूप से भी समृद्ध हो सकेंगी
कंपनी के मालिक शेखर ने बताया कि यह हैंडीक्राफ्ट एंड गारमेंट एक्सपोर्ट का काम करती
है। कंपनी 62 प्रोडक्ट के साथ करीब दर्जन भर देशों से कारोबार करती है। सिल्ली में
महिला शक्ति के समृद्ध करने के लिए काम करेगी शुरुआती में कम्पनी महिलाओं के
सहयोग से हैंड नीटेड होम गुड्स बनाने के प्रोग्राम में बुनाई का काम शुरू करेंगे इसमें टोपी,
पर्दे, सजावटी पर्दे आदि चीजों पर काम करेंगे। आगे गारमेंट्स बनाए एवं टेक्सटाइल पर
भी काम होगा इसके लिए करीब पांच एकड़ जमीन पर तीन सौ मशीनें लगेगी। गरीब तीन
से पांच हज़ार महिलाओं व कुछ पुरुषों को भी रोजगार मिलेगा।
उत्पादों को विदेशो में भी निर्यात किया जायेगा इससे महिलाओं को अच्छी आय होगी।
प्रशिक्षण के पहले दिन बुनाई के गुर पर प्रारंभिक जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान गूंज परिवार द्वारा वितरण किए गए मास्क का निर्माण करने वाली
महिलाओं को सम्मानित भी किया गया। मौके पर बीडीओ पावन आशीष लकड़ा, सीओ
राकेश भूषण सिंह, रुड़सेट के निदेशक मनीष कुमार, जयपाल सिंह, सुनील सिंह, भारत
सिंह, जगदीश महतो समेत काफी संख्या में महिलाये शामिल थी।
[subscribe2]
Be First to Comment