-
सादगी से मनायी गये कार्यक्रम में हेमंत सोरेन ने पूजा की
-
कोरोना की वजह से सिर्फ सांकेतिक आयोजन हुआ
-
संथालों की आस्था और विश्वास का प्रतीक है यह
-
गुरु पूर्णिमा का दिन भी आज अत्यंत पावन है
राष्ट्रीय खबर
पेटरवारः लुगू बाबा यानी संतालों के एकमात्र पवित्र धर्मस्थल पर आज राज्य के मुख्यमंत्री
हेमंत सोरेन पहुंचे। उन्होंने यहां पारंपरिक तरीके से पूजा अर्चना की। बोकारो के लुगू बुरु
घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर विशेष
अनुष्ठान में शामिल हुए। उन्होंने लुगू बाबा की पूरे विधि विधान और परंपरागत तरीके से
पूजा अर्चना की।
वीडियो में देखिये पूरा घटनाक्रम
मुख्यमंत्री ने कहा आज का दिन कई धर्मों के लिए बेहद खास है। गुरु पूर्णिमा औऱ
गुरुनानक देव जी की जयंती के साथ संतालों के इस पवित्र स्थान में विशेष पूजा अनुष्ठान
का आयोजन किया गया है। यह हमें धार्मिक सहिष्णुता का संदेश देता है। मुख्यमंत्री ने
कहा कि यह पवित्र धार्मिक धरोहर संतालों की अटूट आस्था और विश्वास का प्रतीक है।
यहां से संतालों का गौरवशाली अतीत जुड़ा है। हर साल कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर यहां
होने वाले अंतरराष्ट्रीय संताल सम्मेलन में हजारों की संख्या में देश- दुनिया से संताल
शामिल होते आए हैं, लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी की वजह से इसका आयोजन नहीं
हो रहा है। यहां हर साल आयोजित संताल सम्मेलन की पारंपरिक व्यवस्था अक्षुण्ण बना
रहे, इस वजह से सांकेतिक तौर पर लुगू बाबा के पूजा अनुष्ठान में शामिल होने आया हूं।
कोरोना संक्रमण से लड़ाई में आप सभी का अहम योगदान
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है, इसलिए
सावधानी और सतर्कता बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ाई
में आप सभी का सहयोग मिलता आ रहा है। हमें उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है कि
आपकी मदद से हम कोरोना की जंग जीतने में कामयाब होंगे।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष आयोजन के पहले ही प्रशासनिक अधिकारियों ने वहां का दौरा
कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से चर्चा की थी। यह पहले से ही तय कर लिया गया था कि
कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार का पर्व अत्यंत सादगी के साथ मनाया जाएगा।
इसी फैसले की वजह से हर साल यहां आने वाले हजारों श्रद्धालुओं को भी आने से रोक दिया
गया था। वहां के मुखिया और अन्य जनप्रतिनिधियों की सहमति से इलाके में पहले से ही
प्रतिबंध लगा दिया गया था। ताकि अगर बिना सूचना के लोग आ भी जाएं तो उन्हें
समारोह स्थल से पहले ही रोका जा सके। इसी व्यवस्था के तहत सभी मार्गों पर पुलिस की
प्रतिनियुक्ति भी पहले से कर दी गयी थी।
लुगू बाबा के पूजा के अवसर पर राज्यवासियों को दी बधाई
लुगू बाबा के पूजा के इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंडवासियों को
कार्तिकपूर्णिमा की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहाकि लुगू बुरु घण्टा बाड़ी
धोरोमगाढ़ आस्था का केन्द्र के साथ ही संताल आदिवासियों का एक पवित्र धर्मस्थल है।
संताल समाज प्रकृति पर विश्वास करते हैं आज प्रकृति के पुजारी है। 70 वर्ष के बाद आज
जिस तरह आदिवासियों की बदलाव आनी चाहिए वह नही आया। आज हमारी संस्कृति
पर विदेशी शक्ति हमला कर रही है,जो अपनी परंपरा को कैसे एक रखें इस पर जरूर
चिंतन व मंथन करेंगे और जो भी मंथन निकालेंगे वह सरकार का हर सम्भव प्रयास
रहेगा। इसके पूर्व टीटीपीएस स्थित हेलिपैड में जैसे ही मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन हेलीकॉप्टर
से उतरे, जहां जवानो ने उन्हें परेड की सलामी दी गई। जिसके बाद मुख्यमंत्री सीधे लुगू
बुरू घन्टाबाड़ी मंदिर पहुंचे और मारंगबुरु की पूजा-अर्चना की। लुगू बाबा के इस पूजा के
मौके पर गोमिया पूर्व विधायक बबीता देवी की नेतृत्व में लुगूबुरु घँटाबाड़ी धोरोम गाढ़
समिति अध्यक्ष बबुली सोरेन एवं सचिव लोबिन मुर्मू ने मुख्यमंत्री श्री सोरेन को गुलदस्ता
देकर तथा गेस्ट हाउस में सौ किलो का माला पहनाकर आदिवासी परंपरा के तहत
जोरदार स्वागत किया गया। तत्पश्चात समिति के लोगो ने मुख्यमंत्री को तीन सूत्री
मांगपत्र भी सौंपा।इस मौकेपर बेरमो विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह,गोमिया
पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद,झामुमो पार्टी जिलाअध्यक्ष हरिलाल मांझी,सचिव जयनारायण
महतो, पूर्व जीप उपाध्यक्ष राधानाथ सोरेन, प्रखंड के अध्यक्ष लुदु मांझी, मितोन सोरेन,
पूर्व मुखिया हेमलता किस्कु, सुरेश कुमार टुडू, बुधन सोरेन आदि उपस्थित थे।
Be First to Comment