दमिश्कः लेबनान में उस नियम को हटाया जा रहा है जिसके तहत व्हाट्सएप कॉल पर भी टैक्स लगा करता था।
लेबनान के दूरसंचार मंत्री मोहम्मद चौकैर ने शुक्रवार तड़के घोषणा की कि व्हाट्स एप के ऑन लाइन कॉल पर
किसी तरह का टैक्स नहीं लगेगा।
इससे पहले सरकार ने गुरुवार को ऋण ग्रस्त बजट का उबारने के लिए अतिरिक्त धन जुटाने के उदेश्य से
व्हाट्सएप के ऑन लाइन कॉल पर प्रति माह छह डॉलर टैक्स लगाने का निर्णय लिया था,
जिसका बड़े पैमाने पर लोगों ने विरोध किया था।
श्री चौकैर ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री साद हरीरी के अनुरोध पर व्हाट्सएप के माध्यम से किए गए कॉल पर लगने वाले
20 प्रतिशत (प्रति दिन) कर को रद्द करने का निर्णय लिया गया है।
इस मुद्दे पर अब मंत्रिमंडल में चर्चा नहीं की जाएगी और सभी सेवाएं पहले की तरह उपलब्ध रहेंगी।’’
उन्होंने बताया कि इस तरह से मोबाइल एप्लीकेशन्स बड़े पैमान पर ग्राहकों की सुरक्षा को लेकर कदम उठायेंगे।
लेबनान में की गयी इस व्यवस्था को लोग काफी अरसे से विरोध करते आ रहे थे।
अब प्रति माह लगने वाले इस छह डॉलर के टैक्स को समाप्त करने का नीतिगत फैसला लिया गया है।
लेबनान के अलावा किसी अन्य देश में ऐसा प्रावधान नहीं है
कई देशों में इस पर प्रतिबंध होन के बाद भी व्हाट्सएप पर टैक्स जैसा प्रावधान किसी अन्य देश में नहीं है।
कुछ देशों ने प्रारंभ से ही इस पर प्रतिबंध लगा रखा है।
वहां मोबाइल सेवा चालू होन के बाद भी इस सोशल मीडिया का इस्तेमाल वर्जित है।
भारत सहित कई देशों में समय समय पर इसके इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया जाता है।
दरअसल सामाजिक तनाव की स्थिति में अफवाहों को रोकने के लिए इसकी सेवा रोक दी जाती है।
लेबनान में भी टैक्स लगाने की वजह से व्हाट्सएप के इस्तेमाल करने वालों की संख्या में काफी कमी आ गयी थी।
दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका में राजनीतिक गतिविधियों को भी
वहां का एक व्हाट्सएप चैनल प्रभावित करने का रिकार्ड बना चुका है।
[…] क्षेत्र के कांटाटोली स्थित टेली टॉक मोबाइल दुकान में […]
[…] बढ़ता ही जा रहा है। लेबनान की राजधानी बेरूत […]
[…] से हर अफवाह भी सच के तौर पर सामने आ रही […]