-
संवाददाता
लापुंग: लापुंग प्रखंड और थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बढ़ते कोरोना महामारी को देखते
हुए लापुंग प्रखंड में एक सप्ताह हाट तक बाजार नहीं लगेंगे। साप्ताहिक हाट में सिर्फ
सब्जी के खुदरा मंडी को ही इजाजत मिलेगी । सोमवार को सापुकेरा के साप्ताहिक बाजार
हाट में छिटपुट सब्जी की दुकान लगीं और अन्य दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें नहीं
लगाई । सोमवार को सापुकेरा के साप्ताहिक बाजार के अलावे लापुंग बिरसा चौक में भी
सब्जी की दुकानें लगायी गयीं । लापुंग के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बताया कि अभी भी
लोग सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग बहुत कम कर रहे हैं। मंगलवार को
दोलैचा,बुधवार को लालगज, गुरुवार को महुगाव ,शुक्रवार को यहीं सापुकेरा व शनिवार
को फतेहपुर में साप्ताहिक हाट नही लगाया जाएगा । हाट बाजार में केवल सब्जी की
दुकानों को ही दुकान लगाने की इजाजत मिलेगी । सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व
मास्क का प्रयोग आवश्यक रूप से करने का निर्देश जारी किया गया है । थाना प्रभारी
जगलाल मुंडा ने ग्रामीणों को सलाह दिया गया कि बिना मास्क घर से बाहर ना निकले ।
जरूरत पड़ने पर घर से मास्क पहनकर ही बाहर आएं । सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह
पालन करें।
लापुंग प्रखंड के दुकानदारों को खास निर्देश जारी
दुकानदारों को निर्देश दिया गया की जो ग्राहक मास्क पहनकर ना आए ऐसे ग्राहकों को
सामान नहीं बेचा जाए । दुकानदार ऐसे लोगों को वापस घर भेज दें । थाना प्रभारी
जगलाल मुंडा समेत विभिन्न पंचायत के मुखिया और सरकारी पदाधिकारियों तथा
कर्मचारियों ने जागरूकता बढ़ाने तथा सरकार के गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश
जारी किया । उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों लापुंग के पंचायत सचिवालय में 10 कोरोना
संक्रमित मरीजों के मिलने से हड़कंप मच गई थी ।
[subscribe2]
[…] रंजन और उप विकास आयुक्त अनन्य मित्तल लापुंग के […]