बुढ़मू : भूमि विवाद में हुई मारपीट में रांची के जिले के बुढ़मू मे मंगलवार को शिव मंदिर
प्रांगण में पनु साहु, कुंदन कुमार सहित अन्य लोग घायल हो गये। जानकारी के अनुसार
बुढ़मू गांव निवासी ज्ञान साहु एवं उसके परिजन एक माह पूर्व से बुढ़मू मौजा के खाता
संख्या 234 के प्लॉट संख्या 1879 और 2096 में गैरमजरूआ भूमि के कुल रकबा 3 एकड़
पर कब्जा करने का प्रयास करते हुए हल चला दिया। इस संबंध में बुढ़मू के ग्रामीणों ने
थाना प्रभारी बुढ़मू, अंचलाधिकारी बुढ़मू और उपायुक्त रांची को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन
देने के बाद भी उक्त भूमि पर ज्ञान साहु एवं उसके परिजन कब्जा करने का प्रयास करते
रहे। मंगलवार को ज्ञान साहु एवं उसके परिजन मंदिर परिसर के सामने पुटूस झाड़ी से
घेरने का प्रयास करने लगे। इसी बात को लेकर बुढ़मू गांव के ग्रामीणों ने एकजूट होकर
उक्त कब्जा को हटाने का प्रयास किया। इसी प्रयास में दोनों पक्ष के बीच हुए मारपीट में
पनु साहु, कुंदन कुमार सहित कुछ अन्य घायल हो गये। घटना की सूचना पाकर बुढ़मू
पूलिस एवं ठाकुरगांव पुलिस एवं बुढ़मू अंचलाधिकारी मधुश्री मिश्रा और बुढ़मू के सांसद
प्रतिनिधि तापेश्वर मिश्रा मौके पर पहुंचे। अंचलाधिकारी ने आस्वस्त किया कि जल्द ही
इस विवाद की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट जिला भेजेंगे और इस संबंध में जिला से ही फैसला
हो पाएगा। वरीय अधिकारियों को बुलाकर तत्काल फैसला की मांग को लेकर ग्रामीणों ने
कुछ देर के लिए बुढ़मू बंद करा दिया।
भूमि विवाद में मारपीट के बाद थाना का घेराव भी हुआ
साथ ही कुछ देर के लिए अंचल कार्यालय और थाना का भी घेराव कर दिया । इस संबंध में
बुढ़मू थाना में दोनों पक्ष की ओर से आवेदन दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि
प्रत्येक शनिवार को भूमि विवाद समाधान दिवस लगाया जाता है, उस कैम्प में भी इस
विवाद को सुलझाने का आवेदन दिया गया है। इधर बुढ़मू के ग्रामीण, प्रमुख सुमन पहान,
मुखिया गोवर्धन लोहरा, बाड़े पंचायत के मुखिया हरिश्चंद्र पहान और ग्राम प्रधान
रामलखन पहान के द्वारा संयुक्त हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन उपायुक्त रांची को सौंपा गया है।
Be First to Comment