-
भागलपुर की महिला पुलिस इंस्पेक्टर का कारनामा उजागर
-
हर रोज जांच से कन्नी काटकर भाग रही थी अफसर
-
एसएसपी ने कहा सही तरीके से डियूटी निभाइये
-
दूसरी बहानेबाजी के बाद ऐसी हरकत
ब्यूरो प्रमुख
भागलपुरः काम नहीं करने के लिए डांट पड़ी तो यहां की एक महिला पुलिस अधिकारी
दूसरी हरकत पर उतर आयी। दरअसल उन्हें एसएसपी ने जांच की जिम्मेदारी सौंप रखी
थी। उनके पिछले सभी दिनों में फाइन का औसत एक जैसा ही था। इसी बात पर डांट पड़ने
के बाद उसी अधिकारी ने अपने वरीय अधिकारी यानी भागलपुर के एसएसपी के साथ हुई
अपनी बात-चीत की ऑडियो रिकार्डिंग वायरल कर दी।
वीडियो मे जान लीजिए पूरा घटनाक्रम
लेकिन बात-चीत बिल्कुल सामान्य किस्म की और विभागीय प्रक्रिया से संबंधित थी,
इसलिए लोगों को यह समझने में देर नहीं लगी कि यह कारस्तानी किसकी है। वैसे भी
महिला का नाम लिये बगैर काम के बदले बहाने बाजी की वजह से नाराज हो रहे एसएसपी
की बातों से पुलिस महकमा के लोग भी तुरंत ही समझ गये कि दरअसल यह बहानेबाज
महिला इंस्पेक्टर कौन है। ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस मुख्यालय तक यह बात
पहुंची है। समझा जाता है कि मुख्यालय में बैठे वरीय अधिकारी भी इस विषय पर कुछ न
कुछ कार्रवाई करेंगे। लेकिन कुल मिलाकर ऑडियो वायरल होने की वजह से स्थानीय
लोगों में यह विषय काफी जोर शोर से चर्चा में है। लेकिन इसके बीच ही किस अधिकारी को
डांट पड़ रही है और किसने इस बात चीत की रिकार्डिंग को सोशल मीडिया में वायरल
किया है, इसका खुलासा भी होता चला गया। इसके पहले भी इस किस्म के संदेश लीक
होने का एक मामला भी प्रकाश में आया था। उस दौरान एसएसपी के एक गुप्त संदेश को
बाहर प्रसारित करने वाले अधिकारी की भी पहचान कर ली गयी थी।
काम नहीं करने के लिए बहानेबाजी के कई तर्क भी दिये
इस बार नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान काटने में गैर जिम्मेदारी
दिखाने के लिए डांट खाने के बाद उक्त अधिकारी ने अपनी तरफ से कहीं और स्थानांतरण
अथवा अपना पढ़ाने में मन लगने जैसे बहाने भी बनाये। कुल मिलाकर जिस मकसद से
इस ऑडियो को वायरल किया गया था, वह तो पूरा नहीं हो पाया लेकिन इससे लोगों का
मनोरंजन अवश्य हो गया।
Be First to Comment