बोकारो/पिंड्राजोरा: कुर्मीडीह टोला से कल्याणेश्वरी उच्च विद्यालय बहादुरपुर के पास
बमनियां पथ तक बनने वाली सड़क का निरीक्षण करने कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेत्री श्वेता
सिंह ने रविवार को किया। आज तक यह गांव कुर्मीडीह सड़क विहीन है। हाल में ही
ग्रामीणों ने श्रमदान कर सड़क का स्वरुप दिया। परंतु कुछ लोग गैर आबाद खाता की
जमीन पर गैर कानूनी तरीके से दखल कब्जा कर रखा है। कुर्मीडीह के ग्रामीणों ने इन
कब्जाधारियों से सड़क निर्माण में सहयोग के लिए जमीन की मांग की। इस संबंध में सभी
ने जमीन देने पर अपनी सहमति दी। सड़क निर्माण में आ रही बांधा को लेकर ग्रामीण
कांग्रेस नेत्री श्वेता सिंह के पास फरियाद लेकर गये। ग्रामीणों की फरियाद के आलोक में
रविवार को श्वेता सिंह ग्रामीणों द्वारा निर्मित सड़क को देखने स्वयं आई। कुर्मीडीह गांव
की अवस्था को देखने के बाद और गांव की महिलाओं की दुख भरी बातें सुनने के बाद
श्रीमती सिंह स्तब्ध हो गई। उन्होंने गांव की अवस्था को लेकर यहां के सांसद और
विधायक को कहा कि कम से कम इन ग्रामीणों पर भी इन्हें ध्यान देना चाहिए। बड़ी-बड़ी
बातें करने वाले ऐसे जनप्रतिनिधियों को कुम्भकरणीय नींद से जाग कर अपने इन वोटरों
पर भी ध्यान देना चाहिए। इन सबों ने सिर्फ इन भोली भाली जनता को बरगलाने काम
किया है। जनता इन्हें सबक सिखायेगी। मौके पर अजीत रजवार यासीन अंसारी, बाबुचांद
रजवार, गोऊर रजवार, नेपाल रजवार, जटल रजवार, निजामुद्दीन अंसारी, सिकंदर
अंसारी, अल्लाउदीन अंसारी, आल्टु अंसारी, रेजाक अंसारी, मुबारक अंसारी, गुलजार
अंसारी सहित काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।
Be First to Comment
You must log in to post a comment.