-
अंतर्राष्ट्रीय अदालत के फैसले के बाद मामले पर नई राह
-
पाकिस्तान की जेल में बंद है भारतीय नौसैनिक
-
पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने दी मौत की सजा
-
आईसीजे में मामला हार चुकी है पाकिस्तान सरकार
नई दिल्ली: कुलभूषण जाधव के पक्ष में पाकिस्तान की तरफ से एक बड़ी खबर आ रही
है। दरअसल पाकिस्तान कुलभूषण जाधव केस में भारत के दवाब के आगे झुक गया है।
उसने इस मामले में बढ़ते दबाव को देखते हुए अपने देश के कानून में बदलाव करने की
बात कही हैं। अंतराष्ट्रीय न्यायिक अदालत की फटकार के बाद पाकिस्तान इस कदम को
उठाने को मजबूर हुआ है, बता दें कि कुछ दिनों पहले आईसीजे के अध्यक्ष जज
अब्दुलकावी यूसूफ ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को फटकार लगाते हुए भारत की बात
का सर्मथन किया था ।
उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में कहा था कि पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव मामले में वियना
संधि का उल्लंघन किया है, इसलिए उसे आदेश दिया था कि वह इस मामले में आम
नागरिक की तरह कुलभूषण जाधव को अपील करने का हक दे। जिसके लिए पाकिस्तान
को अपने कानून में बदलाब करना पड़ रहा है।
कुलभूषण जाधव के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र में आईसीजे ने क्या कहा
संयुक्त राष्ट्र में आईसीजे की तरह से इस पूरे मामले पर अपनी बात रखते हुए जज
अब्दुलकावी ने भारत की बात से सहमति जताते हुए कहा था कि पाकिस्तान ने इस
मामले में वियना संधि के अनुच्छेद 36 का उल्लंघन किया है।
उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान को जाधव की मौत की समीक्षा करनी चाहिए साथ ही
उनको पुर्नविचार याचिका दायर करने का मौका दिया जाना चाहिए ।
क्या बोलता है पाकिस्तान
बता दें यह मामला जब सामने आया था जब साल 2017 में पाकिस्तान ने भारतीय
नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को गिरफ्तार करके आनन-फानन में फांसी
की सजा सुना दी थी। पाकिस्तान का दावा था कि कुलभूषण को उन्होंने ईरान से पकड़ा है
वह पाकिस्तान में जासूसी और आतंकवाद में शामिल था जबकि भारत कहते हैं कि यह
सब आरोप झूठे हैं वह ईरान में व्यापार करते हैं पाकिस्तान गलत तरीके से फंसा रहा है।
Be First to Comment
You must log in to post a comment.