प्रतिनिधि
मालदाः घर के गोदाम की सफाई से 33 विषधर सांपों को बरामद किया गया। लेकिन इस
बार लोगों की जागरुकता की वजह से उन्हें वहां से सुरक्षित निकालकर वन विभाग को
सौंपा गया। दरअसल शहर के मालंचपल्ली इलाके में एचानक एक बड़ा किंग कोबरा नजर
आने के बाद से लोग सतर्क हुए थे। उस बड़े सांप को सिर्फ देखा गया था। लेकिन आबादी के
इलाके में अचानक सांप नजर आने के बाद से ही सतर्कता जारी थी. इसी क्रम में स्थानीय
राशन डीलर के घर के अंदर के गोदाम के आस पास सांप देखे जाने की वजह से बहुत
सावधानी से इस गोदाम की सफाई का काम प्रारंभ किया गया था। इसी गोदाम से एक
साथ सांप के 33 बच्चे पाये गये। स्थानीय लोगों ने बिना कोई हंगामा किये सर्प मित्र
निताई हालदार को इसकी सूचना दे दी।
घर के गोदाम से सबसे पहले मां कोबरा को निकाला गया
घर के गोदाम में ढेर सारे सांप पाये जाने की सूचना पर निताई हालदार जल्दबाजी में वहां
पहुंचे। पहले से मिली सूचना के मुताबिक वह पूरी तैयारी के साथ ही आये थे। उन्होंने आने
के बाद इलाके और फिर घर के गोदाम का पहले निरीक्षण किया। पूरी स्थिति को समझ
लेने के बाद स्थानीय लोगों को दूरी बनाने की सलाह दी गयी। सर्प मित्र ने अपने अनुभव
के आधार पर सबसे बड़े मां किंग कोबरा को पकड़ा। उसके बाद एक एक कर वहां से 33
किंग कोबरा के बच्चे निकाले गये। सभी को सुरक्षित निकाल लेने के बाद गोदाम की फिर
से जांच की गयी। सुरक्षित निकाले गये सांपों को वन विभाग को सौंप दिया गया। वन
विभाग के अधिकारियों ने इन सभी सांपों को सुरक्षित ले जाकर काफी दूर जंगल में छोड़
दिया है। इससे पहले भी एक ग्रामीण इलाके में बिचाली के ढेर के बीच किंग कोबरा नजर
आने के बाद भयभीत लोगों ने अचानक से सभी बच्चों को मार डाला था। उसके बाद से ही
लोगों को इस बात की हिदायत की गयी थी कहीं और सांप नजर आने के बाद वे तुरंत
अपने नजदीक के वन विभाग अथवा सर्प मित्र को इसकी सूचना दें। इसी वजह से लोगों ने
सर्प मित्र को ही इस घटना की सूचना दे दी थी।
[subscribe2]
[…] पहुंची।जांच टीम ने गोदाम का भौतिक सत्यापन किया। जांच का काम […]