नयी दिल्लीः जयपुर, जोधपुर और दुर्गापुर देश के सबसे साफ-सुथरे और स्वच्छ रेलवे स्टेशन घोषित किये गये हैं
जबकि उत्तर-पश्चिम जोन सबसे साफ जोन रहा है।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती पर
यहाँ नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आयोजित ‘स्वच्छ भारत’ कार्यक्रम में ‘स्टेशन साफ-सफाई सर्वेक्षण रिपोर्ट’ का विमोचन किया।
इसमें स्वच्छता तथा साफ-सफाई के विभिन्न मानकों के आधार पर 720 रेलवे स्टेशनों की रैंकिंग की गयी है।
इसमें जयपुर को पहला स्थान दिया गया है। जोधपुर रेलवे स्टेशन दूसरे और
दुर्गापुर रेलवे स्टेशन तीसरे स्थान पर रहा है। रेलवे के जोनों में उत्तर-पश्चिम जोन पहले स्थान पर रहा।
उपनगरीय रेलवे स्टेशनों में अंधेरी पहले, विरार दूसरे और नईगाँव तीसरे स्थान पर रहे।
जयपुर के अलावा उत्तर पश्चिम जोन पहले नंबर पर
श्री गोयल ने इस मौके पर कहा कि रेलवे परिसरों और ट्रेनों को स्वच्छ रखकर तथा
स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैला कर बापू के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने में
रेलवे अहम भूमिका निभा रहा है। रेलवे ने अपने ‘मन में बापू’ के विचारों को आत्मसात किया है
तथा गंदगी और प्रदूषण से लड़ने के लिये कई कदम उठाये हैं।
उन्होंने कहा कि गाँधी जी ने स्वच्छता को जीवन में अपनाने का संदेश दिया था।
उनके संदेश को अपनी कार्यशैली में उतारकर रेलवे आज स्वच्छ रेलवे के लिये मिशन मोड में काम कर रही है।
यह बदलती रेलवे आज यात्रियों को सफर का नया अनुभव दे रही है।
रेल मंत्री ने कहा कि भारतीय रेल और महात्मा गाँधी जी का अटूट रिश्ता रहा है।
गाँधी जी के सफाई के प्रति आग्रह को देखते हुए रेलवे ने स्वच्छता को एक मिशन मोड में लेकर कार्य किया है।
एकल इस्तेमाल वाले प्लास्टिक का प्रयोग बंद करना,
बॉयो टॉयलेट जैसी सुविधाओं से हम रेलवे को स्वच्छ और हाइजीनिक बना रहे हैं।
इस मौके पर रेल राज्य मंत्री सुरेश आँगड़ी और रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव भी मौजूद थे।
[…] /कथारा: कथारा वाशरी न्यू रेलवे साइडिंग मे उस समय अफरा तफरी मच गई जब […]
[…] से सचेत करते हुए कहा है कि आधुनिक जीवन शैली के […]
[…] विवादों के बीच राजस्थान की राजधानी जयपुर से […]
[…] प्रवासी मजदूरों की मदद की। स्टेशन से लेकर सड़क तक कांग्रेसजनों से जो […]