- कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की अनुशंसा
- सोश्ल वैबसाइट पर पुलिस बल की है नज़र
बालूमाथ : फेसबुक में कई लोगों का इस वक़्त का महत्वपूर्ण समय कट रहा है। जहां
ग्लोबल कोरोना वायरस पर संपूर्ण भारतवर्ष में लॉकडाउन है, लोग अपना वक़्त सोश्ल
मीडिया पर व्यतीत कर रहे है। चूंकि इस अवसर का आनंद लेने के लिए लोग कोरोना
संबंधित कई मीम्स सोश्ल मीडिया पर डाल रहे है, वहीं इन सोश्ल वैबसाइट पर पुलिस बल
की प्रतिनियुक्ति के साथ-साथ लोगों से शांति की अपील भी की गयी है। पुलिस द्वारा
विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर
रखी जा रही है, ताकि कोई भी व्यक्ति सांप्रदायिक सदभाव में बाधा उत्पन्न नहीं कर सके।
लातेहार पुलिस द्वारा साईबर सेल के माध्यम से ऐसे व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखी
जा रही है, जो सोशल मीडिया में आपतिजनक पोस्ट डालकर सदभाव को बिगाड़ने का
प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में दिनांक 3 अप्रैल को सुभाष कुमार पासवान, ग्राम-बारियातु,
थाना-बालूमाथ द्वारा अपने फेसबुक एकाउंट में किये गये आपतिजनक पोस्ट के आधार
पर उसे गिरफ्तार किया गया है। इस संदर्भ में बालूमाथ थाना काण्ड सं0 70/2020
दिनांक 03.04.2020 धारा-188/295(ए)/153 (ए) भा०द०वि० अंकित को गिरफ्तार
किया गया है, ताकि कोई भी असमाजिक व्यक्ति सोशल मीडिया के माध्यम से किसी
प्रकार का आपतिजनक टिप्पणी या विडियो संदेश डालकर एक दूसरे के धार्मिक भावनाओं
को ठेस पहुंचाने का प्रयत्न न करें। अगर फिर भी कोई व्यक्ति इस तरह का प्रयास करता
है तो उसके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई कर सज़ा दी जाएगी।
[…] के आरोप पर कोई भी टिप्पणी करने या मीडिया को […]
[…] का प्रयोग करते हुए यह पोस्ट डाला था। इस पोस्ट पर नजर जाते ही […]