बोकारो: इंडियन रेडक्रास सोसायटी, ब्लड बैंक भवन में 10 मोटिवेटरों जिन्होंने रक्तदान
शिविर के द्वारा एवं रक्तदान करवाना का सराहनीय कार्य किया। मोटिवेटरों में हरबंस
सिंह सलुजा, अनुपम सौरभ, सोमनाथ राय, सोनु प्रसाद, सुब्रतो सरकार, गणेश साव,
भुषण कुमार, राज कुमार और संजय शर्मा को सम्मानित किया गया। साथ ही उन 55
संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया। जिन्होंने रक्तदान शिविर का आयोजन किया
था। सभी संस्थाओं को सम्मान मुख्य अतिथि बोकारो सिविल सर्जन अशोक पाठक एवं
सीआरपीएफ 26 वाहिनी के कमांडेंट कमलेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा सम्मानित किया गया।
इस मौके पर अतिथियों ने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है। इसके लिए रक्तदान ही
करना पड़ता है। इस दौरान अतिथियों ने सभी रक्तदानी संस्थाओं को शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में ब्लड बैंक के डॉ यू मोहन्ती ने सभी का धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम ब्लड
बैंक के डॉ एसके सिन्हा, गोपाल मुरारका, अनंत सिन्हा, संजय शर्मा, राज कुमार सहित
ब्लड बैंक के सभी सदस्यों का सहयोग रहा।
इंडियन रेडक्रास सोसायटी ने इन संस्थाओं को किया सम्मानित
बोकारो ब्लड डोनर्स एसोसिएशन, मित्र मंडल, इलेक्ट्रो स्टील वेदांता, ब्लड शेयर न यू, संत
निरंकारी मंडल, आदित्य फाउंडेशन, दधीचि रक्तधिकोष, गणेश मंडली, लायंस क्लब
बाघमारा, एनएससी वेलफेयर, आर्गेनाईजेशन, गायत्री परिवार कथारा, नेताजी सुभाष
सेवा संघ, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद, स्टाफ रिक्रिएशन क्लब कथारा,
सीआईएसएफ यूनिट करगली, सीआईएसएफ बीटीपीएस, चेन्नई राधा इंजीनियरिंग
वक्र्स, एचडीएफसी बैंक बोकारो, तेरा पंथ युवक परिषद एवं रोटरी क्लब ऑफ मिड टाउन
कपल, न्यू सक्सेस सेंटर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गोमिया, हेल्पिंग हैंड, चिन्मया बोकारो
एलुमनी एसोसिएशन, ओएनजीसी, बीपी सरस्वती विद्या मंदिर, सीआईएसएफ बोकारो,
गणेश महतो मेमोरियल, भारतीय वैश्य महासभा, भारतीय जनता युवा मोर्चा,
सीआईएसएफ चंद्रपुरा, सीआरपीएफ 26 वाहिनी, मुक्ति फाउंडेशन ट्रस्ट, बोकारो
डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर ट्रेड एसोसिएशन पत्रकार अशोक विश्वकर्मा रक्तदान शिविर के
लिए जीजीएसईएस कॉलेज, गायत्री परिवार नावाडीह, रिलायंस जियो जेसीआई बोकारो,
जज्बा, बीएस सिटी कॉलेज, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, स्वस्तिक हॉस्पिटल एंड
यूरोलॉजी सेंटर, सीआईएसएफ ललपनिया, बोकारो ओल्ड जेवियर एसोसिएशन,
पंजाब नेशनल बैंक, चास रोटरी क्लब, सीपीई स्टडी चेप्टर ऑफ सर्कल, श्री साईं सेवा
संस्थान, यूरेका फोर्ब्स, गैंट्स ग्रुप ऑफ बोकारो, आर्ट ऑफ लिविंग, लायंस क्लब ऑफ
बोकारो, महिंद्रा फाइनेंस एवं वेस्टिज मार्केटिंग प्राइवेट को सम्मानित किया गया।
Be First to Comment