-
अंचलाधिकारी के नेतृत्व में छापामारी
-
अखबारों में लगातार प्रकाशित हुई खबरें
-
कुछ दिनों के बाद से शुरु होता है धंधा
प्रतिनिधि
ओरमांझीः अवैध पत्थर खदानों के खिलाफ प्रशासन ने फिर से कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
इस कार्रवाई में यह फिर से प्रमाणित हो गया कि यह धंधा बदस्तूर जारी है। ओरमांझी
अंचलाधिकारी शिव शंकर पांडे और ओरमांझी पुलिस टीम के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को
ओरमांझी प्रखंड क्षेत्र में चल रहे अवैध पत्थर खदानों क्रेशरों पर धावा बोला और भारी मात्रा
में खदानों में इस्तेमाल होने वाले गाड़ियों सहित औजारों को जप्त किया है। जप्त किए
गाड़ियों को ओरमांझी थाना लाने में प्रशासन जुटी हुई है। अवैध कारोबारियों पर शिकंजा
कसने की भरपूर कोशिश की जा रही है। इसी पहल को देखते हुए अंचल अधिकारी जमीनी
स्तर पर कार्रवाई के लिए सीधे पत्थर खदान व केसर पहुंचे थे। मौके से अवैध गाड़ियों का
परिचालन करने वाले ड्राइवर मौके से भागने से फरार भी हो गए हैं। जिन पर अधिकारियों
ने कार्रवाई करने की बात कही है। लगातार अवैध पत्थर कारोबारियों के खिलाफ अखबारों
में प्रकाशित होने के बाद और प्रशासन हरकत में आयी। गलत तरीके से पत्थर खदान
चलाने वाले लोगों पर एफ आई आर दर्ज भी करने की प्लानिंग चल रही है।
अवैध पत्थर खदानों की गाड़ियां भी जब्त हुई है
अंचल अधिकारी ने जेसीबी गाड़ी सहित कई अन्य गाड़ियां भी जब्त की है। इसके अलावा
तार सहित औजार भी जब्त किया गया है। प्रशासन द्वारा अवैध कारोबारियों पर शिकंजा
तो कसा जाता है लेकिन एक हफ्ता बाद फिर से चालू हो जाता है ऐसे लोगों के खिलाफ
कठोर कानून बनाने की आवश्यकता है ताकि कोई जुर्रत ना कर सके।
Be First to Comment