-
रांची में महिला की अनोखी मांग से प्रशासन सदमे में
-
नामकुम इलाके की रहने वाली महिला से लिखा पत्र
-
शराबी से पत्नी के अलावा पूरा परिवार परेशान
संवाददाता
रांची: शराबी पति से तंग एक पत्नी ने प्रशासन से उसकी हत्या की इजाजत
मांग कर राजधानी में सनसनी फैला दी है। रांची के नामकुम थाना क्षेत्र की
रहने वाली जीवन देवी नाम की महिला ने रांची के डीसी को पत्र लिखकर
अपने शराबी पति की हत्या करने की इजाजत मांगी है। इस पत्र में महिला
ने अपने परिवार की स्थिति का उल्लेख करते हुए ही यह बात कही है।
मिली जानकारी के मुताबिक नामकुम थाना क्षेत्र की लोवाडीह की रहने
वाली 45 वर्षीय महिला जीवन देवी ने अपने ही पति अरविंद टोप्पो की
हत्या की अनुमति मांगी है। जीवन देवी के अनुसार उसका पति बहुत ज्यादा
शराब पीता है। पत्नी के अनुसार अब उनकी बेटियां भी बड़ी हो चली है उसे डर
है कि कहीं पिता ही बच्चों के साथ कोई अनहोनी न कर दे।
उसकी शिकायत है कि अब घर की हालत बहुत ही खतरनाक हो चुकी है।
अपनी दो बेटियों की इज्जत बचाने के लिए अपना सुहाग उजाड़ने के
लिए तैयार है। महिला का कहना है कि पति रोज नशे में घर आता है
और गाली-गलौज करता है और फिर बेटी के सामने ही नशे में अश्लील
हरकत करता है, जिससे पूरे घर का माहौल खराब है। जीवन देवी का
कहना है कि शराब ली लत की वजह से उसके पति ने धीरे धीरे कर घर
के सभी सामान तक बेच डाले हैं। पैसे के अभाव में उनके बच्चे भूखे ही
सो जाते हैं।
शराबी पति के खिलाफ शिकायतों पर नहीं हुई कार्रवाई
रांची के उपायुक्त को भेजे गये इस पत्र में महिला ने कहा है कि उन्होंने कई
बार एसडीओ, नामकुम थानेदार को अपने घर के आसपास से शराबबंदी
कराने के लिए आवेदन दे चुकी हैं, लेकिन अब तक शराब आबकारी विभाग के कुछ अफसर शराब के अवैध कारोबार में शामिल हैं और
अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। ऐसे में
अब उसके पास कोई उम्मीद की किरण नहीं बची है। इसलिए अगर वह
अपने पति अरविंद की हत्या कर दे तो उसपर कोई कार्रवाई नहीं होनी
चाहिए। प्रशासन उसे पति की हत्या की अनुमति दे।
इलाके की सारी महिलाएं शराबियों के कारण परेशान
जीवन ने अपने इस पत्र में यह भी कहा है कि पति की हत्या उनकी
बस्ती मलारकोचा में सूर्य के ढलते ही महिलाएं घरों में कैद हो जाती हैं।
अगर जरूरी काम से कोई महिला बाहर निकली तो शराबी गंदे इशारे
कर फब्तियां कसते हैं। विरोध करने पर गाली-गलौज और मारपीट
करते हैं।
बात बाहर आयी तो थाना प्रभारी दी सफाई
इस मामले को लेकर पत्रकारों के दल ने इलाके का दौरा किया और सच्चाई
जानी। इसके बाद पत्रकारों की तरफ से नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार
से फोन पर बातचीत की। परवीन कुमार के अनुसार, वह पिछले एक साल
से नामकुम थाना में पदस्थापित हैं। इस दौरान कभी भी जीवन देवी नाम
की महिला शराब कारोबारियों के खिलाफ किसी भी तरह का आवेदन लेकर
थाना नहीं आई हैं। वर्तमान में अगर पूरे रांची की बात की जाए तो सबसे
अधिक अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई नामकुम इलाके
में ही हुई है और विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह लगभग हर दिन
जारी है।
[…] अंदर नमक की भरमार है। इसी वजह से जब कभी वहां से लावा बाहर […]
[…] सरकार को अब शराब बेचने की अनुमति देनी चाहिए। उन्होंने साफ […]