-
कुछ और लोगों में संक्रमण होने के संकेत मिले
-
मलेशिया की महिला से फैली है यह बीमारी
-
कोरोना वार्ड में हो चुकी है एक की मौत
संवाददाता
रांचीः हिंदपीढ़ी में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते हुए पाये जा सकते हैं। इस बीमारी के
लक्षणों की पहचान करने वाले ऐसा मान रहे हैं कि जिस स्थानीय महिला में संक्रमण के
लक्षण पाये गये हैं, उनके परिवार में कुछ लोगों पर यह संक्रमण झलक रहा है। वैसे
आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि अब तक नहीं की गयी है। लेकिन उम्मीद है कि कल
तक यह और भी स्पष्ट हो जाएगा। वैसे अगर इस संक्रमण के और बढ़ने की पुष्टि होती है
तो तय है कि हिंदपीढ़ी के इलाके में और सघन जांच की जरूरत होगी। वर्तमान में सिर्फ
जांच के दौरान लोगों को अपने अपने घरों पर रखने के लिए जिला प्रशासन ने वहां के लिए
72 घंटे का सख्त प्रतिबंध लगा रखा है।
दरअसल वहां कोरोना की जांच के प्रति नकारात्मक माहौल की वजह से जांच करने वाले
स्वास्थ्यकर्मियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था। दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण
को और फैलने से रोकने के लिए तमाम लोगों की जांच अपने आप में एक बड़ी चुनौती थी।
इसी वजह से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने वहां सख्ती कर पूरी
तरह इलाके को 72 घंटे के लिए सील कर दिया था। इस दौरान वहां लोगों की जरूरतों की
आपूर्ति करने के लिए विशेष स्वयंसेवक भी काम में लगाये गये हैं। लेकिन इस इलाके के
सभी निकासी के रास्तों पर पुलिस का कड़ा पहरा है।
जमात से लौटे लोगों से इलाके तक पहुंचा वायरस
तबलीगी जमात में भाग लेने आयी मलेशिया की महिला के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने
के बाद से ही उनके संपर्क में आने वालों की जांच हो रही थी। इस क्रम में पहले से
डायलिसिस पर चल रही एक महिला की मौत भी हो चुकी है। लेकिन उस महिला की मौत
कोरोना की वजह से ही हुई है, इस तथ्य की पुष्टि नहीं की गयी है। रिपोर्ट आने के बाद ही
उसकी मौत के असली कारणों का खुलासा हो पायेगा। इस बीच एक अन्य संक्रमणग्रस्त
रोगी के पाये जाने के बाद एहतियात के तौर पर उस महिला के परिवार के सात सदस्यों को
अलग किया गया था। अब संकेत मिल रहे हैं कि इस परिवार में भी कुछ लोगों में विषाणु
के हमले के लक्षण दिखने लगे हैं। इनकी जांच रिपोर्ट कल तक आने की उम्मीद है। तब
तक इनलोगों को निगरानी में रखा गया है।
हिंदपीढ़ी में और संक्रमण निकला तो और होगी जांच
अगर और अधिक लोग संक्रमण के प्रभाव में पाये जाते हैं तो जाहिर है कि उस इलाके की
नये सिरे से छानबीन होगी ताकि यह पता किया जा सके कि वहां और लोग तो जाने
अनजाने में इस कोरोना वायरस की चपेट में तो नहीं आ गये हैं। वैसे तबलीगी जमात में
शामिल लोगों के लगातार इतने दिनों तक छिपे रहने और जांच नहीं कराने की वजह से
ऐसी आशंका शुरु से ही बनी हुई है कि इनके जरिए संक्रमण दूसरे लोगों तक भी पहुंचा हो
सकता है।
[subscribe2]
[…] हिंदपीढ़ी में बढ़ता नजर आ रहा है कोरोन…By Rkhabarकुछ और लोगों में संक्रमण होने के संकेत मिले मलेशिया की महिला से फैली है… Leave a Comment […]
[…] कर दिया गया है। दूसरी तरफ रांची के हिंदपीढ़ी के इलाके में लगातार दूसरी बार […]