-
प्रॉपर्टी डीलर विपिन को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
दीपक नौरंगी
भागलपुरः अति संवेदनशील जिला भागलपुर में इन दिनों पता नहीं किस की नजर लग
गई है लगातार अपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है। पुलिस मुख्यालय की पैनी नजर
भागलपुर जिले पर है। लेकिन उसके बाद भी अपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले
रही है। भागलपुर में हबीबपुर थाना और मधुसूदन पुर थाना के सीमा पर छोटी बाधरपुर के
समीप अज्ञात अपराधियों ने विपिन मंडल की गोली मारकर हत्या कर दी है।
वीडियो में जान लीजिए पूरी रिपोर्ट
मृतक युवक की पहचान मधुसूदन पुर थाना क्षेत्र के छोटी दिग्घी निवासी बटेश्वर मंडल के
पुत्र विपिन मंडल के रूप में हुई है। इस संबंध में मृतक के पिता बटेश्वर मंडल ने बताया कि
विपिन ठेकेदारी का काम करता है।
अति संवेदनशील जिला में ठेकेदारी का विवाद हो सकता है
अभी हाल ही में नूरपुर और अन्य स्थानों पर उन्होंने मकान बनवाने के ठेका लिया था कुछ
देर पहले ही विपिन घर से निकला हुआ था बटेश्वर मंडल ने विपिन के पूर्व सहयोगी छोटी
दिग्घी निवासी नंदू मंडल पर हत्या करवाने का आरोप लगाया है। बटेश्वर मंडल ने कहा
कि पहले भी नंदू मंडल ने उनके पुत्र विपिन मंडल को जान से मारने का धमकी दिया था
वहीं दूसरी ओर हत्या कि जानकारी मिलते ही हबीबपुर और मधुसूदनपुर थाना की पुलिस
ने मौका पहुंचकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। बताया जाता है कि हत्या मसुदनपुर
थाना क्षेत्र में की गई है इसीलिए पुलिस अपनी आगे की कार्रवाई कर रही है। फिर भी बिहार
के इस अति संवेदनशील जिला में पुलिस के कई पदों का रिक्त होना भी शायद विभागीय
काम काज की गति को बाधित कर रहा है।
Be First to Comment
You must log in to post a comment.