-
घटनास्थल पर अभियुक्त को ले गयी थी पुलिस
-
हत्यारे ने पुलिस को कबूले हैं घटना के सारे राज
-
लाश का सर ले जाने के रास्ते पर गयी पुलिस
मोहसीन आलम
ओरमांझीः सर कटी लाश को लेकर काफी हंगामा और राजनीति होने के बाद अंततः मुख्य
आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा। ओरमांझी पुलिस को उसके बारे में गुप्त सूचना मिली
थी। वह जिस रास्ते से भागने की कोशिश कर रहा था, उसी रास्ते पर पुलिस ने उसे
गिरफ्तार किया है। अब पकड़े जाने के बाद पहले तो पुलिस ने उससे किसी अन्य स्थान
पर घटना के बारे में पूछताछ की। इसके बाद पुलिस शेख बिलाल को उसी रास्ते पर दोबारा
लेकर गयी, जिस रास्ते से वह सर कटी लाश लेकर गया था। यानी पुलिस ने अपने
अनुसंधान के तहत इस घटनाक्रम को रिक्रियेट किया।
वीडियो में देखिये पुलिस की यह कार्रवाई
ओरमांझी के जिराबार जंगल से मिली युवती की सर कटी लाश मामले के मुख्य आरोपी
शेख बिलाल को पुलिस ने बृहस्पतिवार की सुबह लगभग 10 बजे के आसपास ओरमांझी
सिकिदिरी रोड में पझरा पानी के समीप से धर दबोचा। वह किसी ऑटो गाड़ी से कहीं फरार
होने की फिराक में था । लेकिन पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने
त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। और
कई महत्वपूर्ण जानकारियां आरोपी से हासिल किया जिसके बाद प्रशासन और एसआईटी
टीम ने आरोपी को घटनास्थल जिराबार परास पतरा ले गई।
सर कटी लाश ले जाने के रास्ते पर ही दोबारा ले जाया गया
बेलाल जिस रास्ते से कटे हुए सर को लेकर गया था। उसी रास्ते से बिलाल को घटनास्थल
ले जाया गया । घटना स्थल पर पहुंचने के बाद बिलाल ने अपना जुर्म कबूला और बताया
कि वह किस तरह घटना को अंजाम दिया। वहीं उन्होंने घटना में इस्तेमाल होने वाले
हथियारों का भी पुलिस को बताया मौके पर ग्रामीण एसपी मो. नौशाद आलम ने बताया
कि आरोपी ने पहले गला दबाकर उसने पत्नी की हत्या की। फिर दाउली से उसका गला
काट दिया। आरोपी सोच रहा था कि पुलिस उस तक नहीं पहुंचेगी लेकिन पुलिस की अथक
प्रयास से मामले की तह तक पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि अभी तक तीन लोगों की
गिरफ्तारी हुई है। जांच चल रही है और मामले में कोई भी निर्दोष जेल नहीं जाएगा और
कोई भी दोषी नहीं बचेगा। पुलिस हर बिंदु पर गहनता से जांच कर रही है। पुलिस हर
जरूरी सबूत न्यांयालय के समक्ष प्रस्तुपत करेगी। महिला की हत्या के पहले हत्यारे ने
अपनी नृशंसता का परिचय दिया है, जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चल चुका है। पुलिस को
भी उसने अपनी करतूत बताया है। हत्यारा शेख बिलाल ने बताया है कि उन्होंने अपनी
पत्नी का कत्ल कर उन्हें जंगल में फेंक दिया था क्योंकि सूफिया का चरित्र अच्छा नहीं था
। हत्यारा के गिरफ्तारी में सिल्ली डीएसपी चन्द्र शेखर आजाद व औरमांझी थाना प्रभारी
श्याम किशोर महतो अहम योगदान रहा। वैसे यह बात आम लोगों की नजरों में खटकी
कि गिरफ्तारी के बाद रस्सियों में जकड़ा आरोपी पुलिस के साथ शान से चल रहा था।
उसके चेहरे पर इस गुनाह का कोई शिकन तक नहीं दिखा। पहले ही शेख बिलाल के पहले
पत्नी सब्बू को पुलिस हिरासत में ले चुकी है। उन्होंने ही सारी बात पुलिस को बताई थी
शेख बिलाल की गिरफ्तारी प्रशासन की बड़ी कामयाबी- मुन्तजिर अहमद
ओरमांझीः सर कटी लाश मामले का क्रुर हत्यारा शेख बेलाल की गिरफ्तारी का समाचार
राहत देने वाली है।इस प्रकार के जघन्य कृत्य को अंजाम देने वाले अपराधी को स्पीड
ट्रायल कोर्ट में सुनवाई कर फांसी की सजा दी जाये। इस प्रकार के अपराध में फांसी से कम
कोई भी सजा सन्तोषजनक नहीं होगा। इस ब्लाइंड केश में राँची पुलिस ने जिस कुशलता
एवं ततपरता से उदभेदन कर शातिर अपराधकर्मी की गिरफ्तारी की है वो काबिले तारीफ
है। इस मामले को मुद्दा बनाकर मुख्यमंत्री पर हमला करवाने वालों को भी ये पूछा जाना
चाहिए कि अब उनकी क्या प्रतिक्रिया है।पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में इस प्रकार की
कई घटनाएं हुइ जिसका उदभेदन आज तक नहीं किया गया, जिसकी एक मिसाल पुंदाग
की अफसाना खातून हत्याकांड है जिसमें बहुत साक्ष्य होने के बावजूद भी आज तक केश
का उदभेदन नहीं किया जा सका। उक्त बातें सचिव अंजुमन इस्लामिया राँची, सह पूर्व
उपप्रमुख मुन्तजिर अहमद रज़ा ने कही। साथ ही उन्हों ने यह भी कहा कि कुछ न्यूज़
चैनलों द्वारा शेख बेलाल की ग्राम कुटे में गिरफ्तारी की खबर चलाई जा रही है जो सरासर
भ्रामक एवं तथ्यहीन है।ऐसे चौनलों को खबरों की पुष्टि कर सुधार करना चाहिए, तथा
जनता को गलत समाचार सुनाकर दिगभ्रमित करने के संबंध में माफी मांगनी चाहिए।
Be First to Comment